Kamal Nath in MP BJP Candidate List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची भी जारी कर दी है. इस पर कमलनाथ ने तीखा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ऊपर से प्रत्याशियों को ठोक रही है. ऐसी स्थिति में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं में निराशा है. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से उनके प्रत्याशियों की सूची मांग ली है. 


भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अपनी चौथी सूची भी जारी करती है. इस बार विधानसभा चुनाव में कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है. इसी वजह से प्रत्याशियों पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं. बीजेपी की चौथी सूची को लेकर कमलनाथ ने तीखा हमला किया है. कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी में जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं में निराशा है. चौथी सूची जारी होने के बाद पन्ना प्रमुखों में भी खलबली मच गई है. 


'मैदान में उतारे थके हुए उम्मीदवार'
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने अपने थके हुए चेहरों को एक बार फिर मैदान में उतार दिया है. इससे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में निराशा है. वे सोच रहे हैं कि उनका नंबर कब आएगा? कमलनाथ ने यह भी कहा कि चुनाव की तारीख और करीब आते ही बीजेपी अपने दफ्तर में ही सिमट जाएगी. 


दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ और कांग्रेस 6 महीने पहले ही प्रत्याशियों की सूची जारी करने का दावा कर रही थी, लेकिन अब तो चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. बावजूद इसके कांग्रेस की एक भी सूची जारी नहीं हुई है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस में कितना आंतरिक घमासान है.


प्रत्याशियों का एलान होते ही मचेगा घमासान- बीजेपी
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी चुनाव के पहले ही डर गई है. मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय स्तर के नेता, सांसद सभी को मैदान में उतार दिया गया है. चुनावी परिणाम और मतदान से पहले ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट गया है. कांग्रेस की सूची जारी होते ही बीजेपी के कई प्रत्याशी अपनी हार मान लेंगे. 


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक जैसे ही कांग्रेस सूची जारी करेगी, वैसे ही कई भागों में बंट जाएगी, इसी डर से सूची जारी नहीं हो रही है. कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में आते ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस को अपना अंत दिखाई देने लगेगा.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने किया प्रचंड जीत का दावा, कमलनाथ ने जनता से की ये अपील