Kamal Nath Reaction on Congress Candidate List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी हो गई है. इसपर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कमलनाथ ने लिखा, 'कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी की है. मैं सभी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता का आह्वान करता हूं कि कांग्रेस के प्रत्याशियों को सफलता दिलाएं और मध्य प्रदेश में सत्य और न्याय की सरकार स्थापित करें.'
मालूम हो, नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तीनों राज्यों में अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. इसी के साथ बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं.
सीएम शिवराज के गढ़ में कांग्रेस के ये तीन प्रत्याशी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की चार विधानसभाओं में से तीन पर कांग्रेस उम्मीदवार उतार दिए हैं. इनमें कांग्रेस ने बुधनी से विक्रम मस्तल, आष्टा से प्रसपा से कांग्रेस में शामिल हुए कमल सिंह चौहान और सीहोर से शशांक सक्सेना के नाम शामिल हैं. वहीं, इछावर विधानसभा से अभी कांग्रेस ने अभी किसी को टिकट नहीं दिया है. इसके अलावा, छिंदवाड़ा से कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे और राउ विधानसभा से जीतू पटवारी को टिकट मिला है.
यह भी पढ़ें: MP Congress Candidate List: सीएम शिवराज के सामने रामायण के 'हनुमान', जानें कांग्रेस की पहली लिस्ट में कितने नाम