MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और इसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को कांग्रेस आलाकमान चुनावी राज्यों की पार्टी यूनिट के साथ बैठक की और आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की. इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सवा चार महीने बचे हैं. इसलिए कांग्रेस की मीटिंग एक मीटिंग हुई, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. इस बैठक में चर्चा हुई कि आज मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए.
कमलनाथ ने कहा कि आज प्रश्न केवल कांग्रेस पार्टी का नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश का है कि हम कैसा मध्य प्रदेश चाहते हैं. मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे प्रदेश को लेकर पार्टी का मेन फोकस क्या होना चाहिए और किस आधार पर चुनाव लड़ेंगे? कमलनाथ का दावा है कि कांग्रेस एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ने वाली है.
जनता के फायदे के लिए कांग्रेस की क्या है योजना?
वहीं, राहुल गांधी ने इस बैठक में 150 सीटें जीतने का दावा किया है. इसपर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि पार्टी का हर नेता राहुल गांधी की बात से सहमत हैं. कर्नाटक में पांच गारंटियां रखी थीं, जिसका फायदा पार्टी को मिला. अब एमपी में चुनाव से पहले जनता के लिए क्या किया जाएगा? इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नारी सम्मान योजना, किसानों के लिए योजना, गैस-सिलेंडर योजना आदि जनता के फायदे के लिए अभी शुरू की जा रही हैं. कई योजनाएं कुछ समय बाद शुरू की जाएंगी.
'राहुल गांधी के पास है इनपुट'
कमलनाथ ने कहा कि जो राहुल गांधी ने 150 सीटें जीतने की बात कही है, उनकी इस बात पर सबको भरोसा है. कमलनाथ ने कहा कि इस भरोसे का आधार है कि राहुल गांधी के पास इनपुट है.