Kamal Nath on Union Budget 2024: मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान से विपक्ष नाराज दिख रहा है. विपक्षी दलों के सभी नेता अब बीजेपी सरकार पर हमला बोलने में लगे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ का भी बयान आया है. उन्होंने बजट 2024 को 'दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट' करार दिया है.


कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है. रोज़गार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणाएं की गई हैं, वह आंख में धूल झोंकने वाली हैं. इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह नाकाफी है और बढ़ती हुई महंगाई के सामने कुछ भी नहीं है."




केंद्र में खाली पड़े पदों को भरने के लिए कमलनाथ की मांग
कमलनाथ ने आगे कहा, "देश के युवा पक्की नौकरी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और बेरोज़गारी का स्तर आसमान पर पहुंच गया है, लेकिन केंद्र सरकार ने स्थायी नौकरी के बारे में कोई बात नहीं की. केंद्र सरकार में खाली पड़े पदों को भरने के बारे में भी वित्त मंत्री ने कोई घोषणा नहीं की."


किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, "सबसे दुखी करने वाली बात यह है कि अन्नदाता किसानों को लेकर सरकार ने बजट में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की है. कहां तो साल 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी की जानी थी और कहां 2024 के बजट में भी किसानों को हाशिये पर रखा गया है. इस बजट से आम जनता को निराशा हुई है."


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के 11वें बजट पर CM मोहन की प्रतिक्रिया, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ में क्या कहा?