Kamal Nath on Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दौरा था. पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां श्रीहनुमंत कथा के वाचन के सिलसिले में पहुंचे थे. सोमवार को बाबा बागेश्वर की तीन दिवसीय हनुमत कथा का समापन हुआ. इस दौरान पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की विदाई पर कहा, 'मैं हिंदू हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. आप आते रहिए. हमारा मन अभी भरा नहीं. आप हमें भूखा छोड़कर जा रहे हैं.'


इस मौके पर कमलनाथ ने सर्व धर्म के लोगों को इकट्ठा किया और मंच पर बैठाया. अब धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ के साथ ही भोपाल और फिर वहां से खजुराहो के लिए विमान से जाएंगे. गौरतलब है कि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है और छिंदवाड़ा पहुंचने पर कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री का अपने आवास पर स्वागत किया था. वहीं. उनके बेटे नकुल नाथ ने खुद एयरस्ट्रिप जाकर बागेश्वर बाबा कि आगवानी की थी. 


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की कमलनाथ की तारीफ
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कमलनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'छिंदवाड़ा में हमने स्किल इंडिया का अच्छा उदाहरण देखा जहां दूसरे प्रदेशों से भी लोग आकर रोजगार कर रहे हैं. इसके लिए आपका (कमलनाथ का) धन्यवाद. आपने व्यापार की दृष्टि से इस प्रकार के कार्य को यहां स्थापित करवाया है. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छिंदवाड़ा आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. कमलनाथ ने उनसे अगली बार ज्यादा दिन के लिए आने को कहा है. वहीं, सनातन धर्म पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले कि सनातन धर्म सबका है.


यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: चुनाव के लिए बीजेपी ने खास रणनीति, दूसरे राज्यों के विधायक होंगे 230 सीटों पर तैनात