MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल में उनके खिलाफ लगाए गए 'वांटेड करप्शन नाथ' लिखे पोस्टर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को उनके खिलाफ इस पोस्टर के लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके खिलाफ सत्ता में रहते एक भी भ्रष्टाचार का मामला नहीं है. 


कमलनाथ ने कहा "कोई मुझे अपमानित नहीं कर सकता और मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है, यह हर कोई जानता है. बीजेपी पर हमलावर कमलनाथ ने कहा कि आज उनके पास मेरे खिलाफ कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं. मुझे बीजेपी से किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है क्योंकि लोग गवाह हैं."



बीजेपी पर जमकर भड़के कमलनाथ


कमलनाथ ने कहा कि मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं. आज ये पोस्टर लगा रहे हैं, इन्हें शर्म नहीं आती. इतनी निचली राजनीति में जाने पर. उन्होंने मध्य प्रदेश की मौजूदा बीजेपी की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.  


उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि एक-एक भारतीय जनता पार्टी के जो नेता हैं वो भष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि कोई भ्रष्टाचार नहीं कर सकता जब तक मुख्यमंत्री उसमें लिप्त न हो.


कमलनाथ ने कहा कि पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की इन्होंने एक व्यवस्था बनाई है. एक सिस्टम बना दिया है कि पैसे दो काम लो ये इनका नारा है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि जनता मेरी गवाह है मुझे बीजेपी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं


वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टरों के मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इन पोस्टरों से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस में ही अंर्तद्वंद चल रहा है. पुत्रों को आगे बढ़ाने के लिए लड़ाई चल रही है. 


इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है...', विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज का तंज