Madhya Pardesh News: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर में गूंज उठे हरदा (Harda) पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मामले को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर प्रदेश सरकार से कहा कि 'पटाखा फैक्ट्री और बारूद भंडारण की जांच नियमित होनी चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जागी सरकार की कार्रवाई में इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कई शहरों में पटाखों के अवैध कारोबार मिले हैं.'


पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि 'जांच में पाया गया है कि शहरों में अमानक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम की वजह से मध्य प्रदेश की बड़ी आबादी खतरे में है. घनी बस्तियों में कारोबारियों ने पटाखों के कई अवैध गोदाम बना रखे हैं. कुछ जगहों पर घरों में गुपचुप तरीके से पटाखा निर्माण का काम भी चल रहा है. इसके लिए घरों में बारूद का अवैध भंडारण भी हो रहा है. पेटलावद और हरदा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इसीलिए हो रही है, क्योंकि अवैध पटाखों के गोदामों और दुकानों के संचालन पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है. बड़ी संख्या में पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन भी सुरक्षा नियमों को दरकिनार करके हो रहा है.'





 प्रदेश सरकार से किया आग्रह
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि केवल हादसों के बाद कार्रवाई की खानापूर्ति की बजाय सामान्य दिनों में भी पटाखा फैक्ट्री और बारूद भंडारण की नियमित जांच कराई जाए. साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन करायें और सघन आबादी क्षेत्रों में इस तरह के व्यापार को सुरक्षित क्षेत्रों में विस्थापित करने की दिशा में कार्य करें.


दरअसल राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किमी दूर हरदा शहर के बैरागढ़ इलाके में स्थित पटाखा कारखाने में मंगलवार सुबह विस्फोट हुआ था, जिस वजह से वहां भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में उसी दिन 11 लोगों की मौत हो गई थी, गुरुवार को विस्फोट स्थल से सटे एक घर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. इस धमाके में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.



ये भी पढ़ें: Harda News: 'छिन गया बुढ़ापे का सहारा,' हरदा के पीड़ितों ने सुनाई रोंगटे खड़ी करने वाली कहानी