Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ नहीं लड़ेंगे छिंदवाड़ा से चुनाव! नकुलनाथ ने बताया क्या होगी पिता की मुख्य भूमिका
Kamal Nath Role in Lok Sabha Election 2024: नकुल नाथ ने कहा कि चुनाव में कमलनाथ का समर्थन और सहयोग रहेगा. इससे पहले उन्होंने विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया था.
![Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ नहीं लड़ेंगे छिंदवाड़ा से चुनाव! नकुलनाथ ने बताया क्या होगी पिता की मुख्य भूमिका Kamal Nath role in Lok Sabha Election 2024 Son Nakul Nath Will Be Chhindwara Congress Candidate Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ नहीं लड़ेंगे छिंदवाड़ा से चुनाव! नकुलनाथ ने बताया क्या होगी पिता की मुख्य भूमिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/cef06a744e81f7ed54d8165863ca2c291707184201860584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सियासी गलियारों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ (Kamal Nath) के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की चर्चाएं थीं. हालांकि, सांसद नकुल नाथ ने इन सभी कयासों पर अब विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव कमल नाथ नहीं, बल्कि खुद वे ही लड़ेंगे.
छिंदवाड़ा जिले के परासिया में आयोजित एक जनसभा में नकुल नाथ ने कहा, 'चर्चा चल रही है कि छिंदवाड़ा से कमल नाथ चुनाव लड़ेंगे या नकुल नाथ, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि छिंदवाड़ा से कमल नाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि मैं ही लड़ूंगा.' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नकुल नाथ ने कहा कि चुनाव में कमल नाथ का पूरा समर्थन और सहयोग रहेगा. साथ ही वह मार्गदर्शन भी करेंगे.
मालूम हो, पिछले काफी समय से छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कहा जा रहा था कि कमलनाथ भी छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ सकते हैं. अब बेटे नकुलनाथ ने खुद अपने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान भी छिंदवाड़ा जिले की सातों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: MP News: जब पूर्व सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को दिया आशीर्वाद, बोले- 'मैं बड़ा होने के नाते...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)