Congress vs BJP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) नजदीक आ रहे हैं ऐसे में नेताओं के जुबानी तीर भी अब तीखे होते जा रहे हैं. कभी कांग्रेस (Congress) में कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) के करीबी रहे बीजेपी (BJP) प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि हनुमान भक्त कमलनाथ जी,रोजा इफ्तार में रोजेदारों से कह रहे हैं कि अब आपको छिंदवाड़ा संभालना है.दंगों का भय दिखाकर साथ लेने का प्रयास है.वहीं कमलनाथ के इस बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने भी पलटवार किया है.


कहां और कब का है वायरल वीडियो


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को अपने गढ़ छिंदवाड़ा में रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.इसका एक वीडियो सामने आया है.इसमें वो कह रहे हैं कि आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है.मुझे प्रदेश संभालने दीजिए.आप चाहते हैं कि मैं यहां बंधकर रह जाऊं तो मैं बंध कर रह जाता हूं.आप सब जगह देख रहे हैं क्या हो रहा है,पूरे देशभर में क्या हो रहा है.पूरे देशभर में ये दंगे-फसाद करा रहे हैं.


सीएम शिवराज का पलटवार
कमलनाथ के इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री ने पलटवार किया है.सीएम शिवराज ने कहा कि रोजा इफ्तार में जाकर दंगे फसाद की बात कहकर क्या कहना चाहते हैं, डर दिखाओ,वोट पाओ.सीएम ने कहा कि इससे उनकी कुटिलता जाहिर होती है.एक तरफ वे हनुमान भक्त होने का प्रचार करवाते हैं,दूसरी तरफ रोजा इफ्तार में जाकर दंगे-फसाद की बात कहकर क्या कहना चाहते हैं. क्या वे सबको एकत्र कर उनके वोट हासिल करने गए थे.सीएम ने कहा कि यह स्तरहीन और घटिया राजनीति है.मप्र शांति का टापू है. 


इसी तरह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जहर उगलना कांग्रेस की परंपरा है.रोजेदारों के बीच बैठकर विष वमन करना,भय, अलगाव पैदा करना, ये कांग्रेस की परंपरा सी बनती जा रही है.गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि पिछले चुनाव में भी इन्होंने अल्पसंख्यक समाज के बीच बैठकर इस तरह की बातें की थीं.कब तक कमलनाथ जी इस तरह की सांप्रदायिकता का विष वमन करते रहेंगे इसी तरह बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ के बयान का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि हनुमान भक्त श्री कमलनाथ जी रोजा इफ्तार में रोजेदारों से कह रहे हैं कि अब आपको छिंदवाड़ा संभालना हे.दंगों का भय दिखाकर साथ लेने का प्रयास है.


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: चुनावी सर्वे में 40 विधायकों के रिपोर्ट कार्ड से BJP असंतुष्ट, खतरे में टिकट