MP News: कमलनाथ का बीजेपी पर तंज, 'हमारे धर्म के काम में बीजेपी का पेट दर्द क्यों होता है'
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सॉफ्ट हिंदुत्व, लाडली बहना, अपराध, कन्हैया कुमार, एमपी में बीजेपी के 175 सीट के दावे, सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को जमकर घेरा।
MP News: इंदौर में आयोजित आदिवासी महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) भारतीय जनता पार्टी और उसके तमाम नेताओं पर हमलावर नजर आए. कमलनाथ ने सॉफ्ट हिंदुत्व, लाडली बहना, अपराध, कन्हैया कुमार, एमपी में बीजेपी के 175 सीट के दावे, सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को जमकर घेरा.
कमलनाथ का शिवराज सिंह चौहान पर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना लाडलियों के लिए नहीं है ये लाडलों के लिए है. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश आज देश में नम्बर वन जरूर है लेकिन ये प्रदेश देश में अपराधों में नम्बर वन है. उज्जैन में नाबालिग के साथ रेप के मामले में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हैं. मध्यप्रदेश में 90 फीसदी मामले तो सामने आते ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये सब देश देख रहा है.
कमलनाथ का अमित शाह पर तंज
कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के साथ मंच साझा करने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा तो हमारी हर बात का विरोध करती है. क्यों नहीं करेगी, वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे के बारे में कमलनाथ बोले कि चुनाव आ रहा है तो सब आएंगे वे भी आएंगे. वही कैलाश विजयवर्गीय के 175 सीटों के दावे पर उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ भी कह सकती है. कैलाश विजयवर्गीय ने दो सौ सीटें भी कह सकते थे. अंत में मध्य प्रदेश की जनता क्या कहती है वो प्रश्न है.
बागेश्वर धाम पर भी बोले कमलनाथ
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) की कथा छिंदवाड़ा में कराने को लेकर उन्होनें कहा कि केवल बागेश्वर धाम सरकार ही नहीं बल्कि सभी कथाकारों को हम आयोजन करने बुला रहे हैं. बल्कि वे अपनी मर्जी से आ रहे हैं. जब भी हम कोई ऐसा काम करते हैं तो इनके भाजपा के पेट में दर्द होने लग जाता है. हम मंदिर जाते हैं, हम धार्मिक कार्यक्रम करते हैं तो इनके पेट में दर्द होने लग जाता है. जहां तक बागेश्वर धाम की कथा का सवाल तो उनकी मर्जी के बिना कोई कुछ नही कर सकता तो हम क्या अहमियत रखते हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: पीएम आवास योजना की राशि का दुरुपयोग कर खरीद ली कोविड सामग्री, करोड़ों की हेराफेरी का हुआ खुसाला