Kamal Nath Targets Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती दिखाने के लिए सोमवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर पहुंची और नर्मदा पूजन के साथ आदिवासी मतदाताओं को साधा. इसी बीच कार्यक्रम में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी जनता को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने जमकर बीजेपी की शिवराज सरकार पर निशाना साधा और बड़ा बयान देते हुए कहा- 'मैं हिन्दू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं हूं.'


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया और कहा कि आज प्रियंका गांधी 2023 का शंखनाद करने आई हैं. ये सिर्फ चुनाव की बात नहीं, बल्कि प्रदेश के भविष्य कि बात है.' वहीं, इस बार साफ देखा जा सकता है कि एमपी चुनाव से पहले बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी सॉफ्ट हिन्दुत्व पर पूरा फोकस कर रही है. कमलनाथ के बयान से भी ये बात साफ हो गई. उन्होंने कहा, 'प्रियंका गांधी इस शर्त पर मध्य प्रदेश पहुंचीं कि उन्हें नर्मदा का पूजन करने को मिलेगा.' कमलनाथ ने आगे कहा, 'मुझे गर्व है कि आज प्रियंका संस्कारधानी आई हैं. जबलपुर हमारी संस्कृतिधानी है.'  


बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा, 'मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं. शिवराज सिंह चौहान ने 2018 में मुझे ऐसा प्रदेश सौंपा था, जो किसानों की आत्महत्या के मामले में देश में नंबर-1 था.' इसके बाद पीसीसी चीफ ने सवाल किया कि शिवराज सिंह चौहान ने पिछले तीन साल में किया क्या है? कोरोना में मौत दी, घर-घर में शराब दी. कमलनाथ का आरोप है कि यही शिवराज सरकार की उपलब्धियां हैं.


कमलनाथ ने सीएम शिवराज को दी ये चुनौती
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि कांग्रेस ने कभी सौदे की सरकार नहीं बनाई. उन्होंने कहा, 'मैं शिवराज सिंह चौहान से, उनके नाचने से, उनके गाना गाने और उनकी कलाकारी में, उनकी घोषणाओं में उन्हें नहीं हरा सकता लेकिन सच्चाई में उन्हें हरा सकता हूं. मैं ये चुनौती देता हूं.' 


कमलनाथ ने आगे कहा कि 2023 का चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. पांच महीने बाद कमलनाथ या कांग्रेस को मत देखियेगा. आप सच्चाई का साथ और प्रदेश का भविष्य देखिएगा. आने वाले चुनाव में प्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराएगा. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप- 'PM मोदी को दी गई गालियों से लंबी लिस्ट तो BJP के घोटालों की है...'