Jitu Patwari on Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी में शामिल होने की चल रही अटकलों पर  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari0 ने कहा कि उनकी कमलनाथ से फोन पर बात हुई है. पटवारी ने कहा, "अभी मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है, उन्होंने कहा कि जीतू मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं ये भ्रम है. मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा. लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है. हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जीया है और आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे. ये उनकी खुद की भावना है जो उन्होंने मुझसे कहा है.''


जीतू पटवार ने कहा, '' चार-पांच दिनों से जो कमलनाथ के खिलाफ साजिश चल रही है. हर तरफ उनके बीजेपी में जाने को लेकर कुचक्र चला गया. मैं एकबार फिर दोहराना चाहता हूं कि मीडिया का दुरुपयोग किया गया है. एक व्यक्ति की वर्षों की निष्ठा पर सवाल उठाया गया. उनके खिलाफ कुचक्र रचा गया था. आज के समय में बीजेपी षडयंत्र रच रही है. यह एक षडयंत्र था जिसका पटाक्षेप हो गया.''






आखिर दिल्ली में क्या कर रहे कांग्रेस विधायक?
हालांकि कमलनाथ ने अब तक के अपने बयानों में ना तो बीजेपी में शामिल होने से इनकार किया है और ना ही स्वीकार किया है बल्कि वह सवालों से ही बचते दिखे हैं. उन्होंने रविवार सुबह ही यह कहा कि उनकी किसी से बात नहीं हुई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी गांधी परिवार से कमलनाथ के रिश्ते का हवाला दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे लेकिन इन सारे बयानों के बीच भी मध्य प्रदेश में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. जहां कमलनाथ के खेमे के लोग कांग्रेस के विधायकों से सपोर्ट मांग रहे हैं तो कमलनाथ के खेमे के कुछ विधायक दिल्ली पहुंचे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें- Kamal Nath: क्या कमलनाथ नहीं छोड़ने जा रहे कांग्रेस? करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा ने अब किया ये बड़ा दावा