Nakul Nath Exclusive: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर 2023 को एक ही चरण में सभी 230 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव की तेज बयार के बीच कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने एक बड़ा दावा किया है. नकुल नाथ का कहना है कि इस बार कांग्रेस 150 प्लस सीटें जीतने वाली है. इस भारी-भरकम आंकड़े की उम्मीद रखने वाले नकुलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता का मूड साफ दिख रहा है. नकुलनाथ का कहना है कि मुरैना, छिंदवाड़ा और अन्य जिलों में देखा गया है कि जनता बदलाव चाहती है. 


नकुलनाथ के इन दावों का क्या आधार है, प्रदेश में एंटी इनकम्बेंसी या कांग्रेस की गारंटियां? इस सवाल के जवाब पर नकुलनाथ ने कहा कि आज जनता बहुत समझदार है, लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और घोटालों से परेशान है. नकुलनाथ का कहना है कि घोटालों के मामले में मध्य प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बन गया है. जो अत्याचार आदिवासियों पर हो रहा है, जनता सब देख रही है. 


कमलनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ- नकुलनाथ
इस बार बीजेपी-कांग्रेस में हार-जीत का फैसला बड़े कम अंतर से हो सकता है, दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला बहुत नजदीकी होने की संभावना है. पिछली बार भी दोनों पार्टियों के बीच में कड़ी टक्कर थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गिर गई. इस बार क्या तस्वीर बनती है? इस बात पर नकुलनाथ ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौका मिलने वाला है और कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 


सीएम शिवराज को सीएम फेस क्यों प्रोजेक्ट नहीं किया गया?
कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है कि बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया जबकि कांग्रेस ने खुद अभी तक कमलनाथ के सीएम फेस होने की घोषणा नहीं की है. इस पर नकुलनाथ ने कहा कि वह गारंटी देते हैं कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, वही इस बार कांग्रेस का चेहरा हैं. वहीं, बीजेपी पर हमलावर होते हुए नकुलनाथ ने कहा कि चार बार के मुख्यमंत्री को बीजेपी ने अभी तक सीएम फेस घोषित नहीं किया. उनका नाम भी चौथी उम्मीदवार सूची में सामने लाया गया. ये सारे संकेत सीएम शिवराज के लिए अच्छे नहीं हैं. 


अगर कमलनाथ ही कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा हैं, तो क्या यह बेहतर नहीं होता कि आधिकारिक तौर पर उनके नाम का एलान कर दिया जाता? इससे कांग्रेस को फायदा मिल सकता था. हालांकि, नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस को कमलनाथ के नाम का एलान करने की जरूरत नहीं हैं. कांग्रेस का सीएम चेहरा एक ही हैं और वो कमलनाथ हैं. 


कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के विवाद पर बोले नकुलनाथ
कमलनाथ-दिग्विजय के बीच 'कुर्ता फाड़ने' वाले विवाद की खबरों के बारे में नकुलनाथ ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कोई खटास नहीं है. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच 50 साल पुरानी दोस्ती है. दोस्तों के बीच में हंसी मजाक चलता रहता है. कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ने वाली है. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: BJP को क्यो नहीं CM शिवराज पर भरोसा? चुनाव प्रचार के आखिरी दिन abp से बातचीत में कमलनाथ ने बताया