Kamal Nath News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर करीब एक हफ्ते से जारी सस्पेंस का पटाक्षेप हो गया है. दरअसल, बीजेपी में जाने की अटकलों के बाद पहली बार आज (23 फरवरी) वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर बयान दिए. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की.
उनके इस पोस्ट को नकुलनाथ ने भी शेयर किया. अब ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों ही नेता राहुल गांधी की यात्रा में शिरकत करेंगे. ये यात्रा दो मार्च को मध्य प्रदेश पहुंचेगी.
कमलनाथ ने क्या कहा?
कमलनाथ ने एक्स पर लिखा, ''मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगवानी के लिए उत्साहित हैं. अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता राहुल गांधी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं.''
उन्होंने कहा, ''मैं मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस के जांबाज़ कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी का संबल और साहस बनें. हम और आप मिलकर अन्याय के ख़िलाफ़ जारी इस महाअभियान को अंजाम तक पहुंचाएंगे.''
बीजेपी में जाने की लगाई गई अटकलें
दरअसल, कमलनाथ शनिवार (17 फरवरी) को छिंदवाड़ा दौरा बीच में ही खत्म कर दिल्ली रवाना हो गए थे. इसी दौरान नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कांग्रेस के चिह्न हटा लिए.
इसी के बाद दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी. इस दौरान मीडिया ने भी कमलनाथ से सवाल किए, लेकिन उन्होंने बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज नहीं किया.
हालांकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और एमपी कांग्रेस के प्रमुख जीतू पटवारी तमाम अटकलों को खारिज करते रहे. जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी कमलनाथ से बात हुई है. वो कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में रहेंगे.
इसके बाद मंगलवार (20 फरवरी) को भोपाल में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में कमलनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी ने कमलनाथ से प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया था. उनकी जगह जीतू पटवारी को जिम्मेदारी दी गई है. नतीजों के बाद से ही माना जा रहा है कि कमलनाथ से पार्टी हाईकमान नराज है. हालांकि अब ये नाराजगी खत्म होती दिख रही है.