कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच कमलनाथ बोले- सोनिया गांधी ने दिल्ली बुलाया लेकिन मैं...
Congress News: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि वह सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आए थे.
![कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच कमलनाथ बोले- सोनिया गांधी ने दिल्ली बुलाया लेकिन मैं... Kamal Nath statement in the midst of Congress Presidents election said- Sonia Gandhi called me Delhi कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच कमलनाथ बोले- सोनिया गांधी ने दिल्ली बुलाया लेकिन मैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/290fcc14178d22419320c8c27124ee371664347811651369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamalnath News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के बीच दिल्ली आए कमलनाथ ने कहा है कि वह मध्य प्रदेश नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे दिल्ली बुलाया था. मैंने सोनिया गांधी से कहा कि मैं मध्य प्रदेश नहीं छोडूंगा. राजस्थान के घटनाक्रम पर पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मेरी बात हुई. राजस्थान के चार विधायकों ने व्यवहार सही नहीं किया. कार्रवाई होनी चाहिए.
दीगर है कि कमलनाथ जब दिल्ली आए थे तब भी उन्होंने कहा था कि अध्यक्ष पद में मेरी रुचि नहीं है. मैं तो नवरात्र के लिए दिल्ली आया हुआ हूं. उन्होंने कहा था कि मैं न तो नामांकन कर रहा हूं और न ही गहलोत से बात करने जा रहा हूं.
राजस्थान में सियासी ड्रामे के बाद माना जा रहा था कि कमलनाथ अध्यक्ष पद की रेस में आ गए हैं. समझा जाता है कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई बैठक में भी कमलनाथ को अध्यक्ष पद के लिए मनाने की कोशिश की गई. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ से अध्यक्ष पद को लेकर उनके इनकार पर दोबारा विचार करने को कहा था.
राजस्थान में राजनीतिक घमासान
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात को मुख्यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए. उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने गए.
राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जब विधायक दल की कोई आधिकारिक बैठक बुलाई गई हो और यदि कोई उसी के समानांतर एक अनाधिकारिक बैठक बुलाए, तो यह प्रथमदृष्टया ‘‘अनुशासनहीनता’’ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)