Kamalnath News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के बीच दिल्ली आए कमलनाथ ने कहा है कि वह मध्य प्रदेश नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे दिल्ली बुलाया था. मैंने सोनिया गांधी से कहा कि मैं मध्य प्रदेश नहीं छोडूंगा. राजस्थान के घटनाक्रम पर पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मेरी बात हुई. राजस्थान के चार विधायकों ने व्यवहार सही नहीं किया. कार्रवाई होनी चाहिए. 


दीगर है कि कमलनाथ जब दिल्ली आए थे तब भी उन्होंने कहा था कि अध्यक्ष पद में मेरी रुचि नहीं है. मैं तो नवरात्र के लिए दिल्ली आया हुआ हूं. उन्होंने कहा था कि  मैं न तो नामांकन कर रहा हूं और न ही गहलोत से बात करने जा रहा हूं.


राजस्थान में सियासी ड्रामे के बाद माना जा रहा था कि कमलनाथ अध्यक्ष पद की रेस में आ गए हैं. समझा जाता है कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई बैठक में भी कमलनाथ को अध्यक्ष पद के लिए मनाने की कोशिश की गई. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ से अध्यक्ष पद को लेकर उनके इनकार पर दोबारा विचार करने को कहा था.


MP News: कमलनाथ का शिवराज सिंह पर निशाना, बोले- शहर के विकास के लिए विजन चाहिए, टेलीविजन वाले ये नहीं कर सकते'


राजस्थान में राजनीतिक घमासान
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात को मुख्‍यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए. उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से वे विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी से म‍िलने गए.


राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जब विधायक दल की कोई आधिकारिक बैठक बुलाई गई हो और यदि कोई उसी के समानांतर एक अनाधिकारिक बैठक बुलाए, तो यह प्रथमदृष्टया ‘‘अनुशासनहीनता’’ है.


Rajasthan Political Crisis: इस्तीफा देने वाले विधायकों के बदले सुर, कहा- जिस कागज पर साइन किए उसमें क्या था पता नहीं