Kamal Nath on Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद से पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ उनपर हमलावर हैं. वहीं एक बार उन्होंने एमएसपी का जिक्र करते हुए मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर हमला बोला है.


कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल के जरिए कहा, "भाजपा सरकार का किसानों से छल जारी है. केंद्र सरकार ने धान के लिए जो नया एमएसपी जारी किया है वह 2300 रुपया प्रति क्विंटल है, जबकि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को 3100 रुपया प्रति क्विंटल एमएसपी देने का वादा किया था."


 




उन्होंने आगे लिखा, "यह नया एमएसपी किसानों को भाजपा के वादे से 800 रुपया प्रति क्विंटल कम एमएसपी दे रहा है. यह हाल तब है जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के कृषि मंत्री और मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा, "मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी झूठे वादों की राजनीति करती है. किसानों ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान के वादे पर वोट डाला और आज उन्हें 800 रुपया प्रति क्विंटल कम दिया जा रहा है."


कमलनाथ ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री से मांग करता हूं कि वे जनता के सामने आकर स्पष्ट करें कि आखिर इस धोखेबाजी के पीछे क्या कारण है? कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ इस धोखेबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी, अगर जल्द से जल्द किसानों को वादे के मुताबिक एमएसपी नहीं दिया गया तो कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर इसके लिए संघर्ष करेगी."


ये भी पढ़ें


अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने भरा पर्चा, जीतू पटवारी बोले- 'बीजेपी के षड्यंत्र का...'