MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण के मतदान के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. इसके बाद भी राजनीतिक बयानों की झड़ी लगी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है. जनता यह भी जानती है कि चुनाव के समय कौन गारंटी देता है ? कांग्रेस का एक ही सिद्धांत है, प्राण जाए पर वचन न जाए. 


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकसभा चुनाव में लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए थे. उन्होंने छिंदवाड़ा का चुनाव निपटने के बाद आसपास के जिलों में आम सभा लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट मांगे. हालांकि तीसरे और चौथे चरण में उनकी सक्रियता जरूर काम देखने को मिली. चौथे चरण का मतदान निपटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा.






उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं काफी मेहनत की है और जनता बुद्धिमान है, इसलिए जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय जो गारंटी देता है उसे जनता अच्छी तरह जानती है, जबकि कांग्रेस अपने हर वचन को पूरा करती है. 


कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है. कमलनाथ ने ट्वीट किया, ''चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. जनता का उत्साह और कार्यकर्ताओं की मेहनत देखकर यह स्पष्ट दिखाई देता है कि मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को अपना आशीर्वाद दिया है.''


कमलनाथ ने कहा, ''मध्य प्रदेश की जनता बुद्धिमान है और उसने देखा कि किस तरह इंदौर और खजुराहो में बीजेपी के इशारे पर विपक्ष के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान से बाहर कर दिया गया. मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र पर हुए इस हमले का मुंहतोड़ जवाब प्रदेश की जनता ने दिया है.


मध्य प्रदेश के नागरिकों को घोषणा और झूठ में फर्क करना बखूबी आता है. जनता यह भी जानती है कि कौन से लोग चुनाव के समय गारंटियां देते हैं और चुनाव के बाद उनसे मुकर जाते हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसका एक ही सिद्धांत है कि प्राण जाए, पर वचन न जाए.


लोकतंत्र के पर्व में शांतिपूर्ण भागीदारी करने के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश की जनता का अभिनंदन
मुझे पूरा विश्वास है कि सत्य की जीत होगी.''


विधानसभा से बुरा हाल लोकसभा में होगा- बीजेपी


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 4 जून तक का इंतजार करना चाहिए. 4 जून को जो नतीजे आएंगे, उससे स्पष्ट हो जाएगा कि जनता को किसकी गारंटी पर भरोसा है और जनता ने किसे आशीर्वाद दिया है ? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी इस बार कांग्रेस मुक्त हो जाएगी. 


आज से अलग-अलग राज्यों के दौरे पर CM मोहन यादव, BJP प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार