MP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हंगामा और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. इसको लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेर रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार रात बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर तोड़फोड़ की वह अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है.
‘बीजेपी अब लाठी डंडों से तोड़फोड़ पर उतर आई’
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आगे लिखा, "इस घटना के दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा. अगर निर्वाचन आयोग अमेठी जैसी हाई प्रोफ़ाइल सीट पर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय तक को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता तो पूरे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव किस तरह होगा. इस घटना से साफ़ हो जाता है कि लोकसभा चुनाव में हार सामने देखकर अब तक नेताओं की तोड़फोड़ करने वाली भाजपा, अब लाठी डंडों से तोड़फोड़ पर उतर आई है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बहुत गंभीरता और सतर्कता से काम लेना चाहिए."
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यूपी के अमेठी के कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ और हंगामा किया गया. बताया जा रहा है कि हमलावर शराब के नशे में थे. मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई. मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वो दफ्तर के अंदर मौजूद थे. जब उन्होंने आवाज सुनी अराजकतत्वों को वहां से भाग दिया.
वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस नेता बीजेपी पर आरोप लगा रहे है. कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत और यूथ कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बीवी समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. जिन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है. पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: शहीद विक्की पहाड़े को सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, परिवार के लिए किया ये ऐलान