Kamal Nath on Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने ऐलान किया कि है कि इस बार सावन के महीने में लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे. यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी. अब इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा है. पूर्व सीएम कमलनाथ (kamal Nath) ने कहा कि प्रदेश सरकार बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.


कमलनाथ ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा कि "मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि लाड़ली बहनों के अकाउंट में इस बार 250 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे, लेकिन वे इस बात का कोई हिसाब नहीं दे रहे कि पिछले रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. वह कितनी लाड़ली बहनों को मिल रहा है."






कमलनाथ ने बोला हमला
उन्होंने आगे कहा कि "इसी तरह बीजेपी ने लाड़ली बहनों की सम्मान राशि तीन हजार रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया था, लेकिन अब उसका जिक्र तक नहीं किया जा रहा. इसलिए बहनों को दिए जा रहे 250 रुपये का ढिंढोरा पीटने के बजाय अब सरकार को बहनों से माफी मांगनी चाहिए कि उनसे गैस सिलेंडर और लाड़ली बहना सम्मान राशि को लेकर जो वादा किया था, उसे बीजेपी ने ना तो निभाया है और न निभाने का कोई इरादा है."


शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी ये योजना
दरअसल, 28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए राज्य में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपये दिये जाते थे, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के दिन इसमें 250 रुपये बढ़ा दिए. 


इससे अब इस योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को 1250 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं. अब सावन में एक बार फिर से सीएम मोहन यादव की ओर से लाड़ली बहनों की मौजूदा राशि में 250 रुपये की अतिरिक्त देने की घोषणा की गई है. 




MP: एमपी के सीएम ने पूछा- सावन में दर्शन और सवारी कैसी चल रही है? शिव भक्त बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड