MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले और बीजेपी के गढ़ सीहोर में जमकर गरजे. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप भी लगाए. सीएम शिवराज द्वारा प्रतिदिन सवाल पूछने के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सोते-उठते, दिन-रात कमलनाथ ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान क्या कमलनाथ को घेरेंगे. कमलनाथ तो जनता के बीच घिरे हैं. जनता ही उनका विश्वास है.
सीहोर विधानसभा में बीजेपी की चारों सीटों के जवाब में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि सीहोर का इतिहास बदलेगा. मध्य प्रदेश की विधानसभा में सीहोर का झंडा सबसे ऊंचा लहराएगा. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है. अब यह बीजेपी की सरकार ज्यादा दिन की नहीं बची है. मुझे जनता ने घेरा, मैंने जनता को घेरा है, जनता ही मेरा परिवार है. शिवराज के घेरने से मुझे फर्क नहीं पड़ता.
एनकाउंटर से अंजान कमलनाथ
उत्तर प्रदेश की झांसी में हुए अतीक अहमद के बेटे और उसके साथी के एनकाउंटर के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मुझे इस एनकाउंटर की ज्यादा जानकारी नहीं है. बीजेपी सरकार की जो एनकाउंटर की राजनीति चल रही है. अगर यह नकली एनकाउंटर है तो यह एनकाउंटर से ही मुकाबला करना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास मप्र में पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है. इनके पास जनता का विश्वास नहीं है, नगर पालिका चुनावों में इन्होंने पूरे प्रशासन का ही उपयोग किया है.
'शिवराज ने किया प्रदेश का सत्यानाश'
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मैं अभी अंबेडकर की जन्मस्थली महू से आ रहा हूं. ये (शिवराज सिंह चौहान) हर साल वहां जाकर झूठ बोलते हैं, जमीन देंगे, ये करेंगे, वो करेंगे. इनकी सभी घोषणाएं झूठी होती है. कमलनाथ ने कहा कि मप्र की जनता ने इन्हें अच्छी तरह से पहचान लिया है. इन्होंने पूरे मध्यप्रदेश का सत्यानाश कर दिया है, हमारी कृषि क्षेत्र का सत्यानाश, कानून व्यवस्था का सत्यानाश, व्यापार का सत्यानाश करके रख दिया है.