Kamal Nath on Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान किसान कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस पर हमला किया तो पीसीसी चीफ कमलनाथ बिफर गए. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान किसानों के मामले में हर रोज एक नया, हास्यास्पद और बे-सिर-पैर का झूठ बोल रहे हैं. वे मध्य प्रदेश की सीमा लांघ कर कर्नाटक में झूठ बोलने पहुंच गए है.उन्होंने कहा कि शिवराज मध्य प्रदेश की जनता के इस अपमान के लिए माफी मांगें.


यहां बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में तीन विधानसभा सीटों पर प्रचार कर रहे हैं. उनकी चिक्कोडी की पहली सभा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी उपस्थित थे. चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से निखिल कट्टी बीजेपी के प्रत्याशी है. 


शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को बताया ट्रिपल-सी
मुख्यमंत्री चौहान ने रोड शो के साथ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों से छलावा किया था. सीएम चौहान ने कहा कि कांग्रेस की पहचान सिर्फ ट्रिपल-सी (3-C) यानी करप्शन, क्राइम और कमीशन है.



पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान के आरोपों का जवाब दिया है. कमलनाथ ने कहा, 'लगता है शिवराज जी ने कसम खा ली है कि वह किसानों के मामले में हर रोज एक नया, हास्यास्पद और बे-सिर-पैर का झूठ बोलेंगे. 2 दिन पहले रीवा में उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक कर दी है. जब जनता ने पूछा की रिपोर्ट दिखाओ तो मध्य प्रदेश की सीमा लांघ कर कर्नाटक में झूठ बोलने पहुंच गए. वहां कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी नहीं की गई, जबकि मध्य प्रदेश विधानसभा के पटल पर उनकी सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि प्रदेश में 27 लाख किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस सरकार ने की.'


'क्या यह जनमत की मानहानि नहीं है?'
कमलनाथ ने आगे कहा, 'सदन में बोली गई बात को दूसरे प्रदेश में जाकर झूठा बताना क्या मध्य प्रदेश विधानसभा की अवमानना नहीं है, क्या यह मध्य प्रदेश की जनता का अपमान नहीं है, क्या यह जनमत की मानहानि नहीं है? शिवराज जी मध्य प्रदेश की जनता के इस अपमान के लिए आप मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगें.'


दरअसल, मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में तल्खी बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच भी जमकर बयानबाजी हो रही है. दोनों एक-दूसरे के दावे और योजनाओं पर कटाक्ष कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में CM शिवराज ने कांग्रेस को बताया 'ट्रिपल-C' पार्टी, फिर समझाया मतलब