MP Excise Policy: 'MP यानी मदिरा प्रदेश...' कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, बोले- यहां राशन महंगा और शराब सस्ती
MP Politics: BJP की विकास यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा, 'पूरे प्रदेश में 160 जगहों पर इस विकास यात्रा का विरोध हुआ है. मैंने तो कहा था कि यह विकास यात्रा नहीं, निकास यात्रा है.'
Kamal Nath on Shivraj Singh Chouhan: 'एमपी यानी मदिरा प्रदेश...' मध्य प्रदेश को यह नया नाम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने दिया है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोग ऐसा कहते हैं. छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी को मदिरा प्रदेश बना दिया है.
पूरे राज्य में शिवराज सरकार सस्ती शराब बिकवा रही है. 'घर-घर शराब' और 'सस्ती शराब'. मध्य प्रदेश में महंगा राशन और सस्ती शराब मिल रही है.मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था और शिवराज सरकार ने ऐसे अच्छे दिन ला दिए हैं.
'विकास यात्रा नहीं, निकास यात्रा है'
बीजेपी की विकास यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा, 'आप वीडियो में देख रहे हैं, जगह-जगह इसका विरोध कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन और पैसे के बल पर यह पूरी शासकीय यात्रा है. पूरे प्रदेश में 160 जगहों पर इस विकास यात्रा का विरोध हुआ है. मैंने तो कहा था कि यह विकास यात्रा नहीं, निकास यात्रा है. इनको निकालनी थी तो हिसाब से यात्रा निकालते.'
'हर रोज 500 रुपये का कर्ज ले रही शिवराज सरकार'
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार 500 करोड़ रुपये प्रतिदिन का कर्जा ले रही है. करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर सरकार इवेंट बाजी में खर्च कर रही है. जो भी यह घोषणाएं कर रहे हैं पिछले तीन-चार महीनों से अगले तीन-चार महीनों में कौन सी लागू होनी हैं? अगले 7 महीनों में इसकी कोई प्रक्रिया नहीं होगी.
कमलनाथ ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि योजना का लाभ कब मिलेगा, किसको मिलेगा? अगर ये सही हैं और इनके दिल में सच्चाई है, तो एक साल का पैसा एडवांस में जमा कर दें.
यह भी पढ़ें: Kubereshwar Dham: महोत्सव था या काल? सात दिन में 8 लोगों ने गंवाई जान, दो पुलिसर्मियों की भी मौत