Kamal Nath Taunted CM Shivraj Singh Chouhan : कर्नाटक (Karnataka) में शनिवार को आए चुनावी परिणामों के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में खासा उबाल आ गया है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) खासी उत्साहित है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सहित मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी जिलों में स्थित कार्यालयों में कांग्रेस द्वारा कर्नाटक जीत की खुशी मनाई गई. 


इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल ढामाकों के साथ आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. राजधानी भोपाल ( Bhopal) में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में जीत की खुशी मनाई गई. इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा "कर्नाटक में जनता की जीत हुई है. यही हाल आगामी दिनों में बीजेपी (BJP) का मध्य प्रदेश में भी होने वाला है."


सीएम शिवराज पर कसा तंज
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में आठ सीटों पर प्रचार प्रसार सहित रोड शो किया था. पीसीसी कमलनाथ ने दावा किया कि इन आठ में छह सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. पीसीसी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कर्नाटक में जितनी सीटें कांग्रेस को मिली. उसकी आधी सीटें भी बीजेपी को नहीं मिली. कमलनाथ ने कहा "सीएम  शिवराज भी चुनाव प्रचार में गए थे. आठ विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने चुनाव प्रचार किया. जो हाल यहां होने वाला है. वह वहां हुआ, आठ में से छह सीटें हार गए"


कमलनाथ ने कर्नाटक में मिली जीत पर पीसीसी कार्यालय में विक्ट्री साइन भी दिखाया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं से कहता हूं कि प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रख लें. पांच महीने बचे हैं. मध्य प्रदेश को सही पटरी पर लाएं. मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित हाथों में दें. 
  
बजरंग बली के जयकारों से गूंजा प्रदेश कार्यालय
बता दें कर्नाटक में कांग्रेस को मिली बंपर जीत का जश्न प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनूठे अंदाज में मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में भगवान बजरंग बली की तस्वीर लेकर जय श्री राम के नारे लगाए. पूरा पीसीसी कार्यालय जय बजरंग बली के जयकारों से गुंजायमान रहा. प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं आतिशबाजी का दौर भी जारी रहा. राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने हाथों में बजरंग वली की तस्वीर लेकर कर्नाटक जीत की खुशी मनाई.


Jaat Mahakumbh Bhopal: भोपाल में आज जाट महाकुंभ का आयोजन, सीएम शिवराज कर सकते हैं वीर तेजाजी बोर्ड का एलान