Kamal Nath Fake Account: चुनावों से पहले सोशल मीडिया तेजी से एक्टिव हो जाता है बाजार में फर्जी खबरें आने लगती हैं. फेक अकाउंट बनाकर लोग जनता का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ के साथ हुआ. उनके नाम से किसी ने झूठा अकाउंट बना कर गलत खबर फैलाने की कोशिश की. जैसे ही यह बात कांग्रेस नेता के संज्ञान में आई, उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से स्ष्टीकरण जारी किया.


हाल ही में, कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मुझे आज सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग टीम कमलनाथ नाम का संगठन बनाकर भ्रामक एवं आधारहीन पोस्ट डालने व लोगों को गुमराह करने का कृत्य कर रहे हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि टीम कमलनाथ नाम का हमारा कोई संगठन नहीं है.'






कमलनाथ ने कही सावधान रहने की बात
कमलनाथ ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे किसी संगठन या सोशल मीडिया अकाउंट बनाने अनुमति नहीं दी है. साथ ही, उन्होंने लोगों से ऐसे लोगों से सावधान रहें और इनके किसी भी धोखे का शिकार होने से बचें.


गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग और प्रशासन की टीम अलर्ट हो जाती है और ग्राउंड के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाती है. 


इस पर कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर 'टीम कमलनाथ' को भ्रामक बताया है.उन्होंने X पर लिखा कि, "मुझे आज सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग टीम कमलनाथ नाम का संगठन बनाकर भ्रामक एवं आधारहीन पोस्ट डालने व लोगों को गुमराह करने का कृत्य कर रहे हैं.मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि टीम कमलनाथ नाम का हमारा कोई संगठन नहीं है, न ही इस तरह का कोई संगठन/सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की मैंने किसी को अनुमति दी है.ऐसे लोगों से सावधान रहें व इनके किसी भी धोखे का शिकार होने से बचें."