Jitendra Singh on Kamal Nath: मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को कांग्रेस के हर नेता ने खारिज कर दिया है. हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने आज एक बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें सभी विधायकों से वन-टू-वन चर्चा की जाएगी. वहीं, कांग्रेस नेता जीतेंद्र सिंह का दावा है कि इस बैठक में कमलनाथ भी शामिल होने वाले हैं.
जीतेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस के सीनियर नेता हैं और बीजेपी ने उनकी बात को तूल दी है. आज भी मीटिंग में वह शामिल होने वाले हैं. उनके बारे में केवल अफवाह फैलाई जा रही है, यह काम बीजेपी का है. जीतेंद्र सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी.
इस बैठक में प्रभारी जितेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं. बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर चर्चा हो रही है. वहीं, कलमनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलो कें बीच विधायकों से बात की जाएगी.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस को इस बात का डर है कि लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ और उनके समर्थक विधायक कहीं बगावत न कर दें. अगर ऐसा होने के आसार हैं तो राहुल गांधी की यात्रा से पहले डैमेज कंट्रोल करना होगा.
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा
बता दें, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा 2 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है और 6 मार्च तक रहेगी. बैठक में इस यात्रा को लेकर प्लानिंग की जाएगी.
करीबी विधायकों से कमलनाथ ने की बात
दिल्ली में डेरा डाले कमलनाथ ने सोमवार 18 फरवरी को अपने करीबी विधायकों और पदाधिकारियों से बातचीत की है. उन्होंने इस संबंध में ग्वालियर- चंबल अंचल के अपने करीबी विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों को बुलाया था और उनसे चर्चा की थी. इस मीटिंग के बाद नेताओं ने यह दावा किया कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे.
यह भी पढ़ें: MP News: भोपाल गैस त्रासदी मामले में मध्य प्रदेश के सीनियर IAS पर लटकी सजा की तलवार, हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित