Kamal Nath: कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा दिल्ली रवाना, बोले- 'जहां वे वहां हम'
Kamal Nath News: कमलनाथ के समर्थक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि जब स्वाभिमान पर चोट लगती है तो व्यक्ति अपने फैसले बदल लेता है. जहां कमलनाथ, वहां हम, 40 साल से कमलनाथ के साथ हूं.
![Kamal Nath: कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा दिल्ली रवाना, बोले- 'जहां वे वहां हम' Kamal Nath To May Be Join BJP Congress leader Sajjan Singh Verma left for Delhi and Reaction ANN Kamal Nath: कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा दिल्ली रवाना, बोले- 'जहां वे वहां हम'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/63bd3f2df75355a934b808d7c887e5151708237507422489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamla Nath) और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ (Nakul Nath) के बीजेपी (BJP) में जाने की अटकलों से मध्य प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है. एक-एक कर कमलनाथ के समर्थकों का दिल्ली जाने का सिलसिला बना हुआ है. आज सुबह कमलनाथ के कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सज्जन वर्मा ने एबीपी न्यूज ने जब आज सुबह फोन पर कहा कि 'वह एयरपोर्ट पर खड़े हैं और दिल्ली जा रहे है. उन्होंने बताया कि जहां कमलनाथ वहां हम.'
बता दें शनिवार को सांसद नकुलनाथ के ट्वीटर-फेसबुक अकाउंट से लोगो हटाने के बाद से राजनीति गरमा गई थी. पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ पांच दिवसीय छिंदवाड़ा का दौरा अधूरा छोड़कर शनिवार को दिल्ली पहुंच गए. उनके बीजेपी में जाने के अटकलों के बाद से ही मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया. एमपी में कमलनाथ समर्थकों ने भी सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटाने के साथ ही अपने-अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं.
'40 साल से कमलनाथ के साथ हूं'
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि जब स्वाभिमान पर चोट लगती है तो व्यक्ति अपने फैसले बदल लेता है. जहां कमलनाथ, वहां हम, 40 साल से कमलनाथ के साथ हूं. इसी तरह कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ का कहना है कि लक्ष्य के आधे रास्ते पर जाकर कभी वापस न लौटें, क्योंकि वापसी में भी आधा रास्त तय करना पड़ता है.
ये विधायक-महापौर कमलनाथ के करीबी
बता दें प्रदेश में दो दर्जन से अधिक विधायक कमलनाथ के करीबी है. इनमें सुखदेव पांसे, निलय डागा, लखन घनघोरिया, बाला बच्चन, राजेन्द्र मंडलोई, संजय उईके, सुनील उईके, सोहन वाल्मीकी, विजय चौरे, निलेश उईके, सुजीत चौधरी, कमलेश शाह, दिनेश गुर्जर, संजय उईके, मधु भगत, विवेक पटेल, भूपेन्द्र गुप्ता, मुरैना और छिंदवाड़ा महापौर सहित अनेक नेता कमलनाथ के कट्टर समर्थक माने जाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)