MP News: छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ का BJP पर तंज, कहा- 'दो महीने बाद कितना बिजली बिल आएगा देखिएगा'
Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव में मन मुताबिक नतीजे नहीं आने के बाद अब कमलनाथ की नजर लोकसभा चुनावों पर है. वो अभी से अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारी में लग गए हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिवसीय प्रवास में मंगलवार (12 दिसंबर) को छिंदवाड़ा पहुंचे. छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा समर्पित कर दी. अपने परिवार की ओर नहीं देखा और न ही अपने स्वास्थ्य की चिंता की. पूर्व सीएम ने कहा कि उनके दिल में छिंदवाड़ा बसा है.
भ्रष्टाचार से छिंदवाड़ा बचा हुआ है- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा, "मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी. फिर से लोकसभा चुनाव होगा. मुझे पूरा विश्वास है जो प्यार और विश्वास आपने जवानी से लेकर अब तक दिया है, आप मुझे प्यार और विश्वास अंतिम सांस सब देंगे. मुझे विश्वास है. भारतीय जनता पार्टी बहुत सारी बातें करती है. देखिएगा बिजली का बिल कितना आएगा...दो महीने बाद कितना बिजली का बिल आएगा. रोजगार तो छोड़िए कितने युवा बेरोजगार होंगे. छिंदवाड़ा में फिर भी यह लोग डरते हैं. भ्रष्टाचार से तो छिंदवाड़ा बचा हुआ है क्योंकि उनको पता है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ है...बाकी जिलों में क्या आफत मचाई है."
हार के बाद कमलनाथ पर बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कमलनाथ की नजर लोकसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने पर है. विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल न गिरे, इस बात का भी उन्हें ध्यान है. पार्टी को उम्मीद थी कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी सत्ता में वापसी होगी.
कांग्रेस को विधानसभा में मिली 66 सीटें
हालांकि चुनाव में बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए 163 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस के खाते में 66 सीटें आईं. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. अभी बीजेपी के पास 28 सीटें हैं. ऐसे में कमलनाथ के सामने बड़ी चुनौती है. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया हुआ था.