Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के जरिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार (2 मार्च) को राजस्थान के धौलपुर जिले से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंचेगी. इस यात्रा में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी की इस न्याय यात्रा को जन जागरण और नया भारत रचने के सपने की यात्रा करार दिया है. बीते दिनों में कमलनाथ के बीजेपी में जानें की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था.


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा है कि आज देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी फैली हुई है, किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, दलित पिछड़े और आदिवासियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं. देश में चल रही लोकतंत्र खत्म करने की कोशिशों के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है.


सभी वर्गों को न्याय देने की यात्रा-कमलनाथ


कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ''हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल 2 मार्च को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह यात्रा भारत के सभी वर्गों को न्याय देने की यात्रा है. इस यात्रा में राहुल गांधी सीधे जनता से संवाद करेंगे और अपने मन की बात करने के बजाय प्रदेश की जनता के हाथ में माइक थमाकर उसे अपनी बात कहने का मौका देंगे. मैं मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वह बड़ी से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हों और हिंदुस्तान के साथ न्याय की आवाज बुलंद करें.''






ग्वालियर में रोड शो करेंगे राहुल गांधी


कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी के मुताबिक राहुल गांधी शनिवार शाम को ग्वालियर पहुंचने पर एक रोड शो का नेतृत्व करने वाले हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी हजीरा में एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दोपहर 1:30 बजे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना पहुंचेगा और 6 मार्च तक एमपी के अलग-अलग हिस्सों को कवर करेगा. रविवार को, वह सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे. मोरखेड़ा में आदिवासी समुदाय को संबोधित करेंगे. 


कहां कहां जाएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा?


राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा रविवार (3 मार्च) दोपहर 2 बजे शिवपुरी में प्रवेश करेगी. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन धार और रतलाम जिलों के क्षेत्रों को कवर करने के बाद, भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से राजस्थान में प्रवेश करेगी. उत्तर पूर्व में मणिपुर से शुरू हुई यात्रा 15 राज्यों को कवर करते हुए 6,700 किलोमीटर की यात्रा के बाद मुंबई में खत्म होगी.


ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव ने 10 की जगह एक तारीख को डाली 'लाडली बहनों' के खाते में राशि, जानें क्या है वजह?