MP News: चुनाव से पहले सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह पर कांग्रेस, धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब इस पंडित से कथा कराएंगे कमलनाथ
Madhya Pradesh News: इस साल पांच सितंबर से लेकर नौ सितंबर तक कमलनाथ पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन करवाएंगे. इससे पहले उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाई थी.
Pandit Pradeep Mishra Katha: बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. आने वाली पांच सिंतबर से नौ सितंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय कथा का आयोजन किया जाएगा.
छिंदवाड़ा की धरती पर अब एक और पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुलनाथ के आमंत्रण को स्वीकारते हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पांच दिवसीय प्रभु कथा आयोजन के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कराई थी कथा
इससे पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवाई थी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां श्रीहनुमंत कथा के वाचन के सिलसिले में पहुंचे थे. सात अगस्त को बाबा बागेश्वर की तीन दिवसीय हनुमत कथा का समापन हुआ. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की विदाई पर कहा, 'मैं हिंदू हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. आप आते रहिए. हमारा मन अभी भरा नहीं. आप हमें भूखा छोड़कर जा रहे हैं.'
छिंदवाड़ा में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कमलनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'छिंदवाड़ा में हमने स्किल इंडिया का अच्छा उदाहरण देखा जहां दूसरे प्रदेशों से भी लोग आकर रोजगार कर रहे हैं. इसके लिए आपका (कमलनाथ का) धन्यवाद. आपने व्यापार की दृष्टि से इस प्रकार के कार्य को यहां स्थापित करवाया है. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छिंदवाड़ा आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. कमलनाथ ने उनसे अगली बार ज्यादा दिन के लिए आने को कहा है. वहीं, सनातन धर्म पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले कि सनातन धर्म सबका है.
ये भी पढ़ें