'हम तो दरी भी बिछाते हैं...', कांग्रेस के कटाक्ष पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने तोड़ी चुप्पी
MP Politics: पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन पर निशाना साधा है। पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि वे पार्टी के निर्देश अनुसार काम करते हैं.
Kamal Patel News: हरदा के पूर्व विधायक और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया था. अब कमल पटेल ने भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि हम तो संगठन के निर्देश अनुसार कार्यक्रमों में दरी तक बिछाते हैं. उन्होंने कहा कि संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा उसका निर्वहन करना पहली प्राथमिकता रहेगी.
मोदी सरकार में मंत्री और बैतूल के सांसद दुर्गादास उईके ने मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि मंत्री और हरदा के पूर्व विधायक कमल पटेल को अपना प्रतिनिधि बनाया है. केंद्रीय मंत्री ने सांसद प्रतिनिधि बनाने के साथ ही उन्होंने कहा है कि कमल पटेल हरदा जिले के सांसद हैं.
सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद कांग्रेस उन पर जमकर निशाना साध रही है. पटेल को चुनाव हारने वाले कांग्रेस विधायक रामकिशन दौगने तो यहां तक कहा कि कमल पटेल का सांसद प्रतिनिधि बनना एमए पास करने वाले विद्यार्थी को कक्षा आठवीं में दाखिला करवाने जैसा है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि कमल पटेल पहले मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे थे और अब सांसद प्रतिनिधि पद से ही संतोष कर रहे हैं.
कमल पटेल ने कांग्रेस को दिया जवाब
इस मामले में अब कमल पटेल ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी पद पर जिम्मेदारी मिलती है. उन्होंने कहा कि जब कार्यक्रम होते हैं तो उन्हें दरी भी बिछाना पड़ती है. जब मंत्री थे तब भी छोटे से कार्यकर्ता के रूप में ही काम कर रहे थे और आज सांसद प्रतिनिधि बनकर भी वे पहले जैसा ही कार्य कर रहे हैं.
बीजेपी के मजबूत नेता माने जाते हैं पटेल
कमल पटेल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई दायित्व पर रहते हुए छात्र राजनीति से अपने जीवन की शुरुआत कर चुके हैं. इसके बाद वे भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष रहे. वे सरकार चिकित्सा शिक्षा, राजस्व और कृषि मंत्री रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: 'तुम्हारे घर में भी पहुंचेगा मछली का तेल, रील्स चलाने से...', तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री