पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने छोटे बच्चे के साथ की वोटिंग? जानें सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का सच
Lok Sabha Elections: उमंग सिंघार ने कहा पूर्व मंत्री ने वोटिंग मशीन तक छोटे बच्चे को ले जाकर नियमों का उल्लंघन किया. निर्वाचन प्रणाली में इस प्रकार की परिपाटी कभी भी देखने को नहीं मिली है.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर वोट डालते समय उनके साथ एक छोटा बच्चा भी खड़ा हुआ है. इस फोटो को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए निर्वाचन अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
होशंगाबाद लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान हुआ है. इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर अपने परिवार के साथ मतदान किया. इसक बाद सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वोट डालते समय उनके पास एक छोटा बच्चा खड़ा है. कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मुताबिक इस मामले में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.
उमंग सिंघार ने कहा कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तक एक छोटे बच्चे को ले जाकर आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया. निर्वाचन प्रणाली में इस प्रकार की परिपाटी कभी भी देखने को नहीं मिली है. जब बीजेपी के जिम्मेदार नेता इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं, तो फिर निश्चित रूप से दूसरे कार्यकर्ताओं को नियम तोड़ने का बल मिलेगा.
क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?
कांग्रेस नेताओं द्वारा पोस्ट की गई फोटो 7 मई की बताई जा रही है. इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल वोटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो में उनके पास एक बच्चा भी खड़ा हुआ है. यह बताया जा रहा है कि जिस बच्चे को अपने साथ वोटिंग करने ले गए थे, वह उनका पोता है. फिलहाल वायरल फोटो सही है. हरदा एसडीएम कुमार शानू देवडिया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर आदित्य सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं.
इस मामले में जांच के दौरान जो भी तथ्य पाए जाएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट करते समय कोई भी व्यक्ति को आधिकारिक रूप से पास में नहीं रखा जा सकता है, चाहे वह बच्चा ही क्यों ना हो?