MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के सुरखी में बनाए गए अनुसूचित जाति के घरों पर वन विभाग द्वारा बुलडोजर चलवाए जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. 


उन्होंने मध्य प्रदेश की सरकार को निरंकुश और अत्याचारी करार दिया है. हालांकि उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है.



कमलनाथ ने ट्वीट किया- ''सागर जिले के सुरखी में जिस तरह से शिवराज सरकार ने दलित समुदाय के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया है, उससे स्पष्ट है कि यह सरकार निरंकुश होने के साथ ही अन्यायी, अत्याचारी और अमानुषिक हो गई है. कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों साथ हैं और उन्हें हर कीमत पर न्याय दिलाकर रहेगी.''


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मंत्री पर लगाए आरोप


बता दें कि वन विभाग की टीम द्वारा पुलिस के साथ मिलकर यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. इसे लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी सीएम शिवराज पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सागर जिले के सुरखी विधानसभा के रैपुरा में अनुसूचित जाति के पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए घर को मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर गिराए गए हैं. हालांकि इस पर मंत्री पलटवार किया है.


इसे भी पढ़ेंMP News: बाघ और खतरे के बीच अब सियासत की एंट्री, वनमंत्री पर कांग्रेस ने बोला हमला, स्कूलों का बदला समय