Bageshwar Dham: 13 फरवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलेंगे MP कांग्रेस के ये बड़े नेता, विधायकों के कान खड़े
Baba Bageshwar Dham News: पूर्व सीएम कमलनाथ बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे या नहीं, इस बात की अभी नहीं पुष्टि हुई है, लेकिन उनके विरोधियों के कान अभी से खड़े हो गए हैं.
![Bageshwar Dham: 13 फरवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलेंगे MP कांग्रेस के ये बड़े नेता, विधायकों के कान खड़े Kamalnath visit Bageshwar Dham meet pt. Dhirendra Shastri on February 13 make opponents shocked Bageshwar Dham: 13 फरवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलेंगे MP कांग्रेस के ये बड़े नेता, विधायकों के कान खड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/c265dcbd601c28fe5c0d1ff23f794f5e1675423007501584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
kamalnath may meet Dhirendra Shastriin in Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छत्तरपुर के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shashtri) पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. अब खबर यह है कि 13 फरवरी को एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) बागेश्वर धाम (Bagheshwar Dham) पहुंचेंगे. वह बागेश्वर धाम दौरे के दौरान बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री से भी मिल सकते हैं. पब्लिक डोमेन में यह खबर सामने आने के बाद से कमलनाथ के बागेश्वर धाम यात्रा (Bageshwar Dham Visit) को सियासी चश्में से देखा जाने लगा है. उनके धुर विरोधी इस बात को लेकर अभी से सतर्क हो गए हैं. चर्चा इस बात की भी है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) ने कमलनाथ के दौरे से संभावित सियासी नफा-नुकसान का अनुमान अभी से लगाने में जुट गए हैं.
इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ 13 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम का दौरा करेंगे. वहां पर वो भगवान हनुमानजी की पूजा करेंगे. जिस दिन कमलनाथ बागेश्वर धाम में होंगे, उन्हीं दिनों वहां पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का भी आयोजन प्रस्तावित है. वह विवाह समारोह में शामिल होने के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, इस बात की न तो कमलनाथ ने, न ही उनकी ओर से किसी और ने पुष्टि की है. न ही बागेश्वर धाम से किसी और ने इस चर्चा की पुष्टि की है. दूसरी तरफ जानकारी यह है कि धीरेंद्र शास्त्री इस समय बागेश्वर धाम से दूर यूपी के प्रयागराज में हैं. यहां पर इस बात का जिक्र करना भी जरूरी है कि साल 2023 के अंत तक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है.
कमलनाथ की है हनुमान में गहरी आस्था
दरअसल, बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आने के बाद जब कमलनाथ से बाबा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि था कि मैं, खुद भी धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए वहां जाने वाला हूं. उस समय कमलनाथ वहां नहीं जा पाये थे, लेकिन अब उनका बागेश्वर धाम जाना तय हो गया है. वह 13 फरवरी को बागेश्वर धाम में होंगे. यही वजह है कि लोग कयास लगा रहे हैं कि वो पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर सकते हैं. खास बात यह है कि एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ स्वयं हनुमान भक्त हैं. हनुमानजी में उनकी गहरी आस्था है. उन्होंने काफी समय पहले अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के सेमरिया में एक विशाल हनुमान मंदिर बनवाया था. बता दें कि कमलनाथ का ध्यान इस समय मध्य प्रदेश की उन सीटों पर है जहां साल 2018 में कांग्रेस विधानसभा चुनाव हारी थी. कमलनाथ की सियासी रणनीति हारी हुई सीटों पर चुनावी जीत हासिल करने की है. ताकि कांग्रेस को मजबूती मिल सके.
यह भी पढ़ें: ट्रेनों में आएगी फाइव स्टार होटल जैसी फीलिंग, 30 सेकेंड में ऑटोमेटिक हो जाएगी सफाई, जानिए-कैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)