कामायनी एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, ट्रेन के नाम पर ही रखा गया बिटिया का नाम
Woman Delivery In Train: रेलवे पुलिस का कहना है कि महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के सतना तक यात्रा कर रही थी, तभी उसे भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा हुई.
Baby Born In Kamayani Express: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 24 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद उत्साहित परिवार के सदस्यों ने नवजात का नाम ट्रेन के नाम पर रखा दिया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) निरीक्षक मंजू महोबे ने कहा कि महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के सतना तक यात्रा कर रही थी, इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह महिला के पेट में दर्द हुआ. उस समय तक ट्रेन भोपाल और विदिशा स्टेशनों के बीच यात्रा कर रही थी. जैसे ही उसकी पत्नी को ट्रेन में दर्द हुआ, उसके पति ने बगल के अन्य यात्रियों को बताया.
महिला ने एक बच्ची को दिया जन्म
अधिकारी ने कहा कि उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिलाओं ने महिला यात्री की मदद की, जबकि एक पुरुष यात्री ने बच्ची के जन्म के बारे में आरपीएफ को सचेत किया. डिलीवरी बिना किसी जटिलता के आसानी से हो गई. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसका खुलासा रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक मंजू महोबे ने किया.
बच्ची नाम 'कामायनी' रखा है
आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद नवजात और मां को उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, मां और बच्ची दोनों ठीक हैं. उन्होंने बताया कि बच्ची के परिवार वालों ने एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर उसका नाम 'कामायनी' रखा है.
ये भी पढ़ें: Sagar News: मकरोनिया नगर पालिका की CMO सस्पेंड, दो अन्य अधिकारियों पर भी गिरी गाज, जानें मामला