मंत्री पद की दौड़ में अब कमलेश प्रताप शाह भी शामिल? BJP की ओर से आया यह बड़ा बयान
Kamlesh Pratap Shah: अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत के बाद, कमलेश प्रताप शाह के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा हो रही है. हालांकि, बीजेपी का कहना है कि मंत्रिमंडल में शामिल करना सीएम का निर्णय है.
Amarwara New MLA Kamlesh Pratap Shah: अमरवाड़ा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद अब यह भी चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या कमलेश प्रताप शाह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे? हालांकि पूरे विषय पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बड़ा बयान आया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल करना मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विशेष अधिकार है.
आखिरकार कमलनाथ के गढ़ में कमल खिलाने के बाद कमलेश प्रताप शाह भारतीय जनता पार्टी के विधायक बन चुके हैं. तीन बार कांग्रेस से विधायक चुने जाने के बाद अब एक बार कमलेश प्रताप शाह बीजेपी से विधायक बन गए हैं. यदि विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत के मंत्रिमंडल में शामिल हो जाने की राजनीतिक चर्चाओं पर गौर किया जाए तो कमलेश प्रताप शाह मंत्रिमंडल में शामिल होने के हकदार दिखाई दे रहे हैं.
6 बार कांग्रेस से विधायक चुने गए कमलेश रामनिवास रावत को हाल ही में मंत्रिमंडल की शपथ दिलाई गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक मंत्रिमंडल में शामिल करना मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होगी, तब संगठन जिन नाम पर विचार करेगा, उनमें कमलेश प्रताप शाह का नाम भी शामिल होगा. इस मामले में यह कहा जाना नामुमकिन है कि भविष्य में मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा? भारतीय जनता पार्टी में सभी फैसले संगठन द्वारा लिए जाते हैं.
कमलनाथ को पहला झटका कमलेश प्रताप शाह से लगा
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार होने के बाद लोकसभा चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को झटका उनके गृह जिले से ही लगा कांग्रेस के विधायक कमलेश प्रताप शाह ने जनता के बीच भाजपा का दामन थाम लिया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस बात को आम सभा में भी कह चुके हैं कि उन्हें आखिरी मौके तक इस बात का यकीन नहीं हुआ कि कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस छोड़ सकते हैं.
हालांकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की रणनीति कारगर साबित हुई. कमलेश प्रताप शाह के बीजेपी में शामिल होने के बाद छिंदवाड़ा कांग्रेस के लिए कमजोर हो गई और लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ की हार हो गई.
बीजेपी के लिए चुनाव तो होता ही जीतने के लिए- सीएम
अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव काफी खुश दिखाई दिए. उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में एक उपचुनाव भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत लिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन की शक्ति की वजह से उनके लिए चुनाव होता ही जीतने के लिए है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने खुद बताया अमरवाड़ा में हार का कारण, नकुलनाथ भी इसी वजह से हारे? जानें किस पर फोड़ा ठीकरा