MP By Poll 2024: मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमलेश शाह को उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है, इसमें मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमलेश शाह को प्रत्याशी बनाया है.
10 जुलाई को उपचुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को वोटों की गिनती होगी. बता दें कि कमलेश शाह को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज थी. एबीपी न्यूज ने एक दिन पहले ही अमरवाड़ा सीट पर कमलेश शाह को उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी खबर दी थी.
बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने नकुलनाथ को हराकर छिंदवाड़ा में कमल खिलाया. अब छिंदवाड़ के तहत एक बार फिर अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी दमखम के साथ उतरने को तैयार है.
एक दिन पहले विष्णु दत्त शर्मा ने कहा था कि छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भारी मतों से लोकसभा का चुनाव जीता है.
अमरवाड़ा उपचुनाव में भी बीजेपी का लक्ष्य भारी मतों से जीत दर्ज करना है. उन्होंने कहा बीजेपी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बूथ पर दमखम लगायेगी.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कमलेश शाह
बता दें कि अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह ने पिछले महीने इस्तीफ़ा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. बहरहाल गुरुवार को पार्टी ने इस सीट पर उपचुनाव के लिए कमलेश शाह ने नाम पर मुहर लगा चुकी है.
ये भी पढ़ें: Train Alert: कोटा से होकर जाने वाली कई ट्रेनें इस वजह से निरस्त रहेंगी, यात्रा से पहले जान लें लिस्ट