Sailana Assembly Seat: मध्य प्रदेश के 230 विधायकों में सैलाना विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले कमलेश्वर डोडियार मध्य प्रदेश के एक मात्र ही ऐसे विधायक होंगे, जिनके घर में बिजली नहीं है. विधानसभा पहुंचे कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि गांव में बिजली के खंभे-तार तो हैं पर सप्लाई नहीं. 


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल बीजेपी के 163 विधायक जीते हैं, जबकि 66 कांग्रेस के विधायकों ने जीत दर्ज की है, जबकि इस बार एक मात्र निर्दलीय विधायक के रूप में सैलाना विधानसभा सीट से कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा में अपनी उपस्थित दर्ज कराई है. सैलाना विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी से कमलेश्वर चुनाव जीतकर विधान पहुंचे हैं.


विधायक के गांव में बिजली नहीं


विधायक डोडियार के अनुसार उनके खुद के घर ग्राम राधाकुआं में बिजली नहीं है. बड़े ही संघर्षों के बाद जैसे तैसे गांव में बिजली के खंभे और बिजली तार भी लग गए हैं, लेकिन अभी तक सप्लाई शुरू नहीं हो सकी. विधानसभा क्षेत्र में 25 प्रतिशत गांवों ऐसे हैं जहां बिजली सप्लाई नहीं है. किसी एक हिस्से के कुछ घरों में बिजली है तो दूसरा छोर अंधेरे में रहता है. 


किराए के वाहन से विधानसभा पहुंचा परिवार


विधायक कमलेश डोडियार का परिवार भी कल भोपाल स्थित विधानसभा पहुंचा. विधायक डोडियार का परिवार किराए के वाहन से विधानसभा पहुंचा. विधानसभा में उनके साथ पिता ओमकार सिंह, माता सीता बाई, पत्नी और छह महीने का बेटा कबीर साथ था. छह महीने पहले ही उनके पुत्र कबीर का जन्म हुआ है. विधायक डोडियार के माता पिता ने कहा कि बेटे को विधायक के रूप में विधानसभा में देखना बहुत अच्छा लग रहा है. मां सीता बाई ने विधायक बेटे से कहा कि सभी की भलाई के लिए काम करना है.


ये भी पढ़ें: Karanpur Election: करणपुर सीट पर कांग्रेस ने झोंकी ताकत, गहलोत बोले- जिताकर गुरमीत सिंह कुन्नर को दें श्रद्धांजलि