Jabalpur News: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. देश को भीख में मिली आजादी वाले बयान से आहत जबलपुर के एक वकील ने जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया है. वकील ने स्थानीय पुलिस थाने में भी कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अधिवक्ता अमित साहू की ओर से दायर परिवाद में कंगना के खिलाफ धारा 500,504, 505(ग)(2) के तहत जांच और प्राथिमिकी दर्ज करने की मांग की गई है. 


बयान पर कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किल 


उनका कहना है कि देश की आजादी पर दिए गए कंगना रनौत के बयान से बहुत ठेस लगी है. उन्होंने सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों से कंगना का बयान सुना. कंगना का बयान देश के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले अमर सेनानियों का अपमान है. 1947 में देश को आजादी लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद मिली थी. अधिवक्ता मनोज साहू ने बताया कि कंगना के खिलाफ अधारताल पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. 


आपको बता दे कि कंगना रनौत ने बीते दिनों कहा था कि 1947 में भारत मिली आजादी, आजादी नहीं भीख थी. असली आजादी तो 2014 में मिली है. कंगना के बयान पर पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया. समाज के अलग-अलग वर्गों से कंगना के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर फैंस कंगना से पद्मश्री वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. कई राज्यों में तो कंगना के बयान के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है.


Indore News: इंदौर की 22 साल की कोरियोग्राफर के सुसाइड से फैली सनसनी, अब वजह पर उठ रहे सवाल


Jabalpur News: जबलपुर पुलिस को मिली कामयाबी, जुआरियों के गिरोह को रंगे हाथ पकड़ा