Kanha National Park News: स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते लोग अपने परिजनों के साथ ऐतिहासिक धरोहरें, पर्यटन स्थलों पर घूमने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान कान्हा भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. कान्हा पहुंचे पर्यटकों की उस समय अचानक से किस्मत खुल गई, जबकि उनके सामने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 14 टाइगर के झुंड एक साथ सामने आ गए. पर्यटक इन टाइगरों को देख बहुत उत्साहित हुए.


देश के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में शामिल कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, वन्य जीवों की बहुलता और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण न केवल देश बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी पसंद बना है. प्रतिवर्ष यहां हजारों पर्यटक आते है, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि उन्हें एक, दो, तीन से ज्यादा टाईगर नजर आ जाए, लेकिन मुक्की गेट पर सफारी करने निकले पर्यटकों की किस्मत उस समय खुल गई, जब अलग-अलग समूह में पर्यटकों को 14 टाईगरो के दीदार करने का सौभाग्य मिला. 


कई दिन ठरहने पर भी नहीं दिखते टाईगर
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अमूमन कई बार ऐसा होता है कि पर्यटक केवल टाइगर के दीदार के लिए यहां कई दिनों तक ठहरते है, लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ता है, लेकिन मुक्की गेट से सफारी करने निकले पर्यटकों को जब अलग-अलग समूह में एक साथ 14 टाईगर देखने को मिले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. उनके लिए यह दिन यादगार बन गया है.  


पर्यटकों के लिए अच्छी और सुखद खबर
कान्हा प्रबंधन की मानें तो मुक्की गेट से सफारी करने निकले पर्यटकों को टी 101 के चार टाईगर, डीबी मेल टाईगर, एमवी 3 टाइगर, एमवी 3 मेल टाइगर, पट्टा वाल मेल और शर्मिली, 2 डीजे की जोड़ी, 1 एम.1 और बालाघाट मेल टाईगर देखने मिला, जो कान्हा प्रबंधन और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी और सुखद खबर है.


ये भी पढ़ें: शाजापुर और उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना