Road Accident in Agra: दिल्ली के बाद आगरा में कंझावला जैसा कांड हुआ है. आगरा में भिंड जिले का युवक कोहरे के कारण सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद रात भर हाईवे पर गुजरते वाहन युवक को रौंदते रहे. शव टुकड़े टुकड़े होकर सड़क पर चिपक गए. पुलिस को फावड़े की मदद से टुकड़ों को खुरच कर निकालना पड़ा. घने कोहरे में हाईवे से गुजरते ड्राइवर ने सड़क हादसे का शिकार हुए युवक को जानवर समझकर रौंदते चले गए. रात भर हाईवे पर गाड़ियां गुजरने से शव कई टुकड़ों में बंटकर चिपक गए.


रात भर युवक पर गुजरते रहे वाहन


सोमवार सुबह राहगीरों ने हाईवे पर शव के क्षत-विक्षत टुकड़े देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर आगरा की रुनकता चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़े समेट कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. आगरा एसीपी मयंक तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत घने कोहरे में किसी वाहन की टक्कर से हुई है. मृतक की शिनाख्त गौरव नरवरिया के रूप में हुई है. दुर्घटनास्थल पर युवक का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है.




घने कोहरे के कारण सड़क हादसा


मृतक मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला था. ड्राइविंग लाइसेंस पर दिए हुए पते के अनुसार मृतक भिंड में गोविंद नगर का रहने वाला था. घटना की जानकारी लगने के बाद परिजनों में मातम पसर गया. परिजन भिंड से आगरा पहुंच चुके हैं. परिजनों के मुताबिक गौरव नरवरिया चार दिन पहले घर से निकला था. उसने वैष्णो माता का दर्शन कर एक दो दिन में घर लौटने की बात कही थी. मगर आगरा हाईवे पर कैसे और किस वाहन से पहुंचा पुलिस छानबीन कर रही है. भिंड पुलिस की तरफ से प्रतिक्रिया मिलने का इंतजार है. 


MP News: सब्जी लेकर जा रही किसानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत