MP Election 2023: दिग्विजय सिंह के 'नौटंकी' वाले बयान पर CM शिवराज का पलटवार, कमलनाथ ने दिया जवाब
Madhya Pradesh Election: पूरे देश में त्योहारों का माहौल है. लेकिन चुनाव नजदीक होने के कारण मध्य प्रदेश में त्योहारों की गर्मजोशी के बीच सियासी बयानों की गर्मी दिखाई दे रही है.
MP Elections 2023: विजयदशमी का त्योहार पूरे भारत में धूम धाम से मनाया गया. हालांकि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में ये दिन राजनीतिक बयानबाजियों से सराबोर रहा. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर नवमी के मौके पर कराए गए कन्याभोज से हुई. दरअसल सीएम शिवराज हर साल कन्याभोज कराते हैं. इस बार उनके घर कन्याभोज के मौके पर कई विधायक भी उपस्थित दिखे. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने उनपर हमला बोल दिया. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री शिवराज को 'नौटंकीबाज' बता दिया.
शाम होते-होते मुख्यमंत्री शिवराज ने भी दिग्वजिय सिंह के इस हमले पर जवाबी बाण छोड़ दिया. ओरक्षा में रामराजा के दर्शन के बाद जब मुख्यमंत्री शिवराज से मीडिया ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने दिग्विजय को खरी-खरी सुना दी. उन्होंने दिग्विजय के बयान पर उन्हीं को संबोधित करते हुए कहा, "ये आपके संस्कार होंगे. मैने भी कन्या पूजन किया है. हर साल करता हूं. मैं तो रोज करता हूं. दिग्विजय सिंह ने कहा मैं नाटक-नौटंकी कर रहा हूं. मैं हर बहन और बेटी में अंतरात्मा से देवी मां को देखता हूं, इसलिए उन बहनों के पैर धोकर उनके पानी को अपने माथे पर लगाता हूं. यह भारतीय संस्कृति है. यह भारतीय संस्कार हैं. पूरा देश बेटियों की पूजा करता है. उन बेटियों के पूजन को दिग्विजय सिंह नाटक और नौटंकी कहते हैं. यह वह लोग हैं जो बहन और बेटियों को कभी आइटम कहते हैं. कभी टंच माल कहते हैं."
सीएम शिवराज के वार पर कमलनाथ ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह को खरी-खरी सुनाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सवालिया लहजे में कांग्रेस और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कहा, "क्या बेटियों की पूजा नाटक और नौटंकी है और मैं तो सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं क्या बेटियों की पूजा नाटक-नौटंकी है. कांग्रेस का इस मामले में क्या स्टेन्ड है, कांग्रेस इसे साफ करे."
चुनावी दौर में शिवराज का ये प्रहार बिना पलटवार के छूट जाता ऐसा संभव नहीं था. ऐसे में कमलनाथ ने उनपर हमला बोलते हुए कहा, "शिवराज जी मैंने सपने में नहीं सोचा था कि आप कन्या पूजन जैसे पवित्र धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य पर भी वोटों की राजनीति करने लगेंगे."
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को संबोधित करते हुए आगे कहा, "अरे आपको कांग्रेस के कन्या पूजन की इतनी फिक्र है तो हमारे राष्ट्रीय नेताओं से पूछने की क्या आवश्यकता है? महानवमी के पावन दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी कन्या पूजन और भंडारा हुआ था, आप भी आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते थे." कमलनाथ ने हमला जारी रखते हुए कहा, "छिंदवाड़ा में भी कन्याओं का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया. आप भी आकर देवी से आशीर्वाद ले सकते थे, लेकिन आप यह सब नहीं करेंगे क्योंकि आध्यात्मिकता धर्म और परंपरा इन तीनों में आपकी आस्था नहीं है. आपकी आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में है."
MP Election 2023: विरोध के बीच कांग्रेस कुछ सीटों पर बदल सकती है प्रत्याशी, BJP भी कर रही विचार