MP Cabinet Minister: मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा ने शुक्रवार (5 जनवरी) को मंत्रालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है. करण सिंह वर्मा ने दूसरी बार राजस्व मंत्री का पदभार ग्रहण किया है. इससे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भी करण सिंह वर्मा राजस्व मंत्री बनाए गए थे.


बता दें, सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए करण सिंह वर्मा को प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री बनाया गया है. करण सिंह वर्मा ने शुक्रवार को मंत्रालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया है. वर्मा ने मंत्रालय में अपने कक्ष में विधिवत पूजन अर्चन कर पदभार ग्रहण किया. राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. 


करण सिंह वर्मा ने दी चेतावनी
पदभार ग्रहण करने के बाद राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभागीय कामकाज और की जानकारी ली. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने विभाग के अफसरों को स्पष्ट कर दिया कि "राजस्व विभाग से जुड़े किसी भी काम में किसान और आमजन को परेशानी नहीं आना चाहिए. बगैर भ्रष्टाचार के ईमानदारी से काम होना चाहिए." उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि "भ्रष्टाचार की जरा भी शिकायत आई तो तत्काल एक्शन लिया जाएगा."


तीसरी बार मंत्री बने करण सिंह वर्मा
करण सिंह वर्मा इछावर विधानसभा से 8वीं बार विधायक चुने गए हैं. बीजेपी ने इछावर विधानसभा से 9वीं बार प्रत्याशी बनाया था. 9 बार के चुनाव में उन्हें एक बार हार का सामना करना पड़ा. करण सिंह वर्मा की छवि ईमानदार नेता की है. वे इससे पहले प्रदेश सरकार में तीन बार मंत्री रह चुके हैं. पहली बार उमा भारती की सरकार में मंत्री बनाए गए थे, जबकि शिवराज सरकार में भी उन्हें राजस्व मंत्री बनाया था. अब मोहन यादव की सरकार में भी राजस्व मंत्री बनाया गया है.


ये भी पढ़ें:


MP Transfer: मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर कलेक्टर बदले, लोकसभा चुनाव के पहले प्रशासनिक सर्जरी जारी