Jabalpur High Court Notice To Kareena Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी किताब करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल को लेकर विवादों में घिर गई हैं. जबलपुर हाईकोर्ट ने करीना कपूर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.


दरअसल मशहूर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने गर्भावस्था के दौरान अनुभवों को साझा करने के लिए एक पुस्तक लिखी जिसका नाम दिया "करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल". इस किताब के टाइटल पर जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी ने आपत्ति जताई है. क्रिश्चियन समाजसेवी का मानना है कि करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी बाइबल में जो 'बाइबल' शब्द का उपयोग किया है, वह गलत है और इससे ईसाई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.


क्रिस्टोफर एंथनी ने किताब के टाइटल पर जताई आपत्ति


जबलपुर के क्रिस्टोफर एंथनी ने इस पर आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें कोर्ट ने करीना कपूर और किताब बेचने वालों से जवाब मांगा है. वकील क्रिस्टोफर एंथनी का मानना है कि सिर्फ किताब के प्रचार के लिए ही इस तरह से ईसाई धर्म की पवित्र किताब का नाम टाइटल में लेकर करीना कपूर ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह कदम उठाया है. वकील क्रिस्टोफर एंथोनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाते हुए कहा है कि किताब के टाइटल 'बाइबल' से ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. 


अभिनेत्री करीना कपूर कान को हाईकोर्ट से नोटिस


याचिका में उठाए गए तर्कों को सुनकर हाईकोर्ट ने अभिनेत्री करीना कपूर खान को नोटिस जारी किया है, ताकि करीना कपूर साबित कर सकें कि यह टाइटल उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं दिया है. याचिकाकर्ता ने इस किताब के विक्रय पर रोक लगाने की भी मांग की है इसीलिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस पुस्तक को ऑनलाइन बेचने वाली कंपनियों को भी पक्षकार बनाते हुए नोटिस भेज कर जवाब मांगा है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान से...', उज्जैन में विपक्ष पर जमकर बरसे CM मोहन यादव