Fairs of Madhya Pradesh: तीन दिवसीय करीला मेले की शुरुआत शनिवार को हुई.आज करीला मेले का महत्वपूर्ण दिन है.रविवार रात मशालों की रोशनी में नगाड़ों और घुघरुओं की आवाज से करीला मेला गूंजेगा. रंगपंचमी के मौके पर करीला स्थित जानकी मंदिर में देश विदेश से करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए हैं.
बता दें कि तीन दिवसीय मेले का सोमवार को अंतिम दिन रहेगा.आज करीला मेले का विशेष है.रंग पंचमी के मौके पर यहां देश-विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं.शनिवार सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था. रंग पंचमी पर यहां 20 लाख से अधिक श्रद्धालु आ गए हैं.शाम तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना रहेगा.
दर्शन के लिए खोली गुफा
बता दें कि परंपरा के अनुसार रंग पंचमी के मौके पर रविवार सुबह सात बजे से महर्षि बाल्मकी की गुफा पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए खोल दी गई है. मां जानकी मंदिर करीला ट्रस्ट के अनुसार आज 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.ट्रस्ट ने मेला परिसर में श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए दो बड़ी एलईडी भी लगाई गई है. उनके माध्यम से श्रद्धालु आसानी से माता के दर्शन कर रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें आयोजन स्थल पर सुरक्षा दृष्टि से पुलिस की तैनाती गई है. इस बार पुलिस के 12 सौ जवान तैनात किए गए हैं.इनमें 20 से अधिक डीएसपी और टीआई शामिल हैं.अयोजन स्थल पर राजधानी भोपाल,ग्वालियर,विदिशा सहित अन्य स्थलों से पुलिस दल व्यवस्था संभालने पहुंचा है.इसके अतिरिक्त 100 से अधिक वालंटियर भी यहां व्यवस्था में लगे हैं.आयोजन को लेकर कलेक्टर आर उमा महेश्वरी और पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें
MP Breaking News: नेपानगर में गरीबी से तंग युवक ने पत्नी और तीन बेटियों की हत्या करके फांसी लगाई