Ujjain News: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) रविवार को भगवान महाकाल (Lord Mahakal) की भस्म आरती में शामिल हुए.उन्होंने महाकाल के सेनापति काल भैरव का भी आशीर्वाद लिया. महाकाल का दर्शन करने के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने राज्य की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कर्नाटक से भी बड़ी जीत मिलेगी.
डीके शिवकुमार का मध्य प्रदेश दौरा
इन दिनों कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वे शनिवार की रात उज्जैन पहुंच गए थे. उन्होंने भगवान महाकाल के सेनापति काल भैरव का आशीर्वाद लिया.इसके बाद वे रविवार सुबह भस्म आरती में भी शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार आने वाली है.कर्नाटक से ज्यादा सीटें मध्य प्रदेश में आएंगी. उन्होंने कहा कि वे भगवान महाकाल और काल भैरव के भक्त हैं.पहले भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंच चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि हिंदू,मंदिर और धार्मिक परंपराएं किसी राजनीतिक पार्टी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं हैं.इस पर सभी की आस्था टिकी हुई है.
कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात भी की.पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक महेश परमार, शोभा ओझा सहित कई नेता डीके शिवकुमार के साथ धार्मिक स्थानों पर भी दर्शन करने पहुंचे.इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के इलेक्शन को लेकर डीके शिवकुमार से लंबी बातचीत भी की.
कर्नाटक की खुशहाली और सेवा की प्रार्थना
जब डीके शिवकुमार से मीडिया ने पूछा कि उन्होंने भगवान महाकाल से क्या मांगा है ? तो इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि भगवान महाकाल से कर्नाटक की खुशहाली और जनता की सेवा की प्रार्थना की है.भगवान महाकाल का ही आशीर्वाद है कि आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं. भगवान महाकाल का आशीर्वाद सदा कर्नाटक की जनता पर बना रहे और उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो दायित्व दिया है,उस पर खरे उतर पाएं.
ये भी पढ़ें