Karnataka Election Result 2023 Celebration: कर्नाटक में कांग्रेस को मिली बंपर जीत का जश्न पूरे मध्य प्रदेश में मनाया जा रहा है. कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं. राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनूठे तरीके से कर्नाटक की जीत की खुशी मनाई गई. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जय बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा. हाथों में बजरंग बली की तस्वीर लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बीजेपी विधायक के भाई क्यों हैं खुश?
सीहोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुदेश राय के भाई और कांग्रेस नेता राकेश राय ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. कांग्रेस नेता राकेश राय की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. जीत से उत्साहित राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि कर्नाटक में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है और बीजेपी का सफाया हो गया है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी का सफाया होगा. इस बार इतना बहुमत लेकर आएंगे कि मध्य प्रदेश में जोड़तोड़ की गुंजाइश ही नहीं रहेगी.
'हर जगह BJP धर्म को घुसा देती है'
पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि कर्नाटक के मतदाताओं ने मत का सही इस्तेमाल किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार 50 से 60 प्रतिशत का भ्रष्टाचार करती थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात को भगवान बजरंग बली से जोड़ दिया. हर जगह बीजेपी धर्म को घुसा देती है. कर्नाटक में भी बीजेपी ने वही प्रयास किया. लेकिन मतदाता समझदार हैं, होशियार हैं.
मतदाताओं ने सरकार को सबक सिखाया है और 2023-2024 की जीत के दरवाजे कर्नाटक से खुल गए हैं. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई से आम जनता समेत किसान भी परेशान हैं. मध्य प्रदेश की जनता ने भी मन बना लिया है. कर्नाटक के रिजल्ट ने जनता के मन को और मजबूत किया है. आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी.
MP News: कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कुछ कहा