Farmers Arrested In Ujjain: दिल्ली में आयोजित किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहे कर्नाटक के संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भोपाल में उतार लिया गया. इसके बाद उन्हें उज्जैन की ट्रेन में बैठा दिया गया. उज्जैन में जैसे ही ट्रेन रुकी यहां पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. आंदोलनकारी का कहना था कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य उन्हें आंदोलन में शामिल होने से रोकता है.


कर्नाटक के रहने वाले किसान मणि मल्ली ने बताया कि वे संयुक्त मोर्चा के बैनर तले दिल्ली में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जब वे ट्रेन से भोपाल पहुंचे तो वहां मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों ने उन्हें नीचे उतार लिया.  इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों के साथ विवाद की स्थिति भी बनी. बाद में उन्हें रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक रोका गया. जब किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया तो उन्हें उज्जैन की ट्रेन में जबरन बिठाकर उज्जैन भेज दिया गया. 


स्टेशन से बाहर पुलिस ने किसानों को घेरा
सान मणि मल्ली ने कहा कि यहां जैसे ही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी और वे स्टेशन से बाहर आए वैसे ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें फिर घेर लिया. उज्जैन में पुलिस की गाड़ी में बिठाकर कर्नाटक के किसानों को इधर-उधर घुमाया गया. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आंदोलन में जाने से रोकना था. इस संबंध में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली. संयुक्त मोर्चा के इस प्रतिनिधि मंडल के साथ महिलाएं भी शामिल थी. 


जीआरपी और आरपीएफ भी हुई अलर्ट
किसानों के दिल्ली आंदोलन में सम्मिलित होने की खबर और ट्रेन से सफर की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी के साथ-साथ आरपीएफ रेलवे पुलिस फोर्स भी अलर्ट हो गई है. ट्रेनों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा नजर रखी जा रही है. रेलवे प्लेटफार्म पर भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए है.


ये भी पढ़ें: MP: साल 2014 में बीजेपी ने यहां कांग्रेस को दिया था तगड़ा झटका, क्या है मंदसौर लोकसभा सीट का सियासी समीकरण?