Ram Ji Lal Suman On Rana Sanga Controversy: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना के सदस्यों ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और राजपूत योद्धा राणा सांगा पर टिप्पणी के लिये सपा सांसद रामजी लाल सुमन के मुंह पर कालिख पोतने और उन्हें जूते मारने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा की प्रदेश इकाई ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर लगे पार्टी के बैनर और पोस्टर को क्षति पहुंचाई. सपा का प्रदेश कार्यालय यहां तुलसी नगर इलाके में एक सरकारी क्वार्टर में स्थित है.
राज्यसभा में 21 मार्च को सुमन ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था. यहां टीटी नगर थाने के प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि करणी सेना के सदस्यों ने सपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुतला जलाया.
हालांकि, अरजरिया ने बैनर एवं पोस्टर को नुकसान पहुंचाये जाने के सपा के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि इस संक्षिप्त प्रदर्शन के सिलसिले में कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है. सपा प्रवक्ता यश भारतीय ने कहा कि शाम करीब सात बजे प्रदर्शनकारियों ने सपा कार्यालय पर हमला किया.
देश भर में विरोध जारी
बता दें कि समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा भारत के योद्धा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर देश भर से नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. उनके इस बयान की निंदा की जा रही है. इस बीच रविवार को भोपाल में करणी सेना की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. बीजेपी नेता भी समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में UIT आबू के विस्तार का विरोध, सरपचों ने CM और मंत्री को भेजे पत्र में की ये मांग