उज्जैन. उज्जैन में एक महीने तक चलने वाले कार्तिक मेले का शुभारंभ तो हो गया है, मगर मेला प्रांगण में नजर दौड़ाने मेला जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या कागजों पर ही कार्तिक मेला लगाया जा रहा है? उज्जैन में कई दशकों से नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्तिक मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी कोरोना की पाबंदी हटने के बाद कार्तिक मेले का 18 नवंबर को शुभारंभ हो गया. 


शुभारंभ अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने बड़े-बड़े दावे किए. यह भी कहा गया कि कोरोना की पाबंदी हटने के बाद 1 महीने तक चलने वाला यह मेला मध्य प्रदेश का पहला मेला रहेगा. जब रविवार को कार्तिक मेले प्रांगण में नजर दौड़ाई गई तो यहां पर सन्नाटा दिखाई दिया. कार्तिक मेले का वह मंच भी सूना दिखाई दिया, जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के दावे किए जा रहे थे. मेला परिसर में चारों तरफ अंधेरा और साफ-सफाई का अभाव भी देखा गया. कार्तिक मेले में 500 दुकानें लगने की बात कही गई थी मगर पांच दुकानें भी नजर नहीं आई.


रविवार को रहती है रंगत 
कार्तिक मेले को लेकर व्यापारी भूषण सिंह का कहना है कि शनिवार और रविवार को कार्तिक मेले में काफी रंगत रहती है. इस बार कार्तिक मेला लगने की घोषणा भी देरी से हुई और नगर निगम की लेटलतीफी की वजह से आवश्यक इंतजाम तथा दुकानों के आवंटन में भी देरी हुई है, जिसके कारण मेले का पहला रविवार सूना रहा. अभी दुकानें भी नहीं लग पाई है.


अभी प्लानिंग भी नहीं हुई 
कार्तिक मेला के संबंध में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी ने बताया कि अभी मेला लगने में कुछ वक्त और लगेगा. जब उनसे शुभारंभ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. नगर निगम के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी तक दुकानों की प्लानिंग तक नहीं हो पाई है. जिस अधिकारी को मेले का प्रभारी बनाया है, वे पारिवारिक कारणों से खुद 30 नवंबर तक छुट्टी पर है. इसके अलावा छुट्टियों की वजह से भी कार्य प्रभावित हो गया है. तिथि के अनुसार मेले का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा पर होता है, इसलिए कागजों पर औपचारिक शुभारंभ कर दिया गया और फोटो खिंचवा कर प्रसार प्रचार कर दिया गया.


यह भी पढ़ें:


MP News: जबलपुर में गरीबों के राशन पर डाका डालना पड़ा महंगा, 5 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज


Sehore News: सीहोर में आबकारी विभाग की छापेमारी, 10 जगहों से कई लीटर कच्ची शराब जब्त